रायपुर। भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी दुर्गेश माधव अवस्थी ने आज EOW/ACB के डायरेक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया 1986 बैच के अधिकारी डीएम अवस्थी चौथी बार EOW/ACB के प्रभारी अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं
मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर से पुलिस सेवा की शुरुआत करने वाले अवस्थी सीएसपी रायपुर के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा, पुलिस अधीक्षक उज्जैन, के अलावा पुलिस कप्तान रायगढ़, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर , पुलिस महानिरीक्षक गुप्त वार्ता,उप पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी के अलावा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन, पुलिस महानिदेशक एसआईबी, छत्तीसगढ़ पुलिस के मुखिया के अलावा महानिदेशक प्रशिक्षण का भी बखूबी कार्यभार संभाल चुके हैं डीएम अवस्थी इसके पूर्व 26 जून 2010 से 17 जनवरी 2011 तक पुलिस महानिदेशक के रूप में महक के रूप में 17 जनवरी 2011 से 6 दिसंबर 2012 तक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक 19 दिसंबर दो हजार अट्ठारह 20 फरवरी 2019 तक एंटी करप्शन ब्यूरो व ईओडब्ल्यू का दायित्व बखूबी संभाल चुके हैं
21 मार्च 2023 को सेवानिवृत्त होने वाले दुर्गेश माधव अवस्थी 4 माह से अधिक समय तक EOW/ACB में अपनी सेवाएं देंगे पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन के रूप में दुर्गेश माधव अवस्थी के कार्य को छत्तीसगढ़ पुलिस में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन के रूप में पूरे छत्तीसगढ़ में उन्होंने पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के लिए बेहतरीन आवास व्यवस्था के साथ ही साथ कई नए थानों का भी निर्माण कार्य अपनी देखरेख में संपन्न कराया है