रायपुर 13 जून 2023: भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मी शराब कारोबारी अरविंद सिंह को ईडी ने आज दोपहर में स्पेशल न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत न्यायाधीश ने 16 जून तक ईडी को पूछताछ के लिए अरविंद सिंह को रिमांड पर दे दिया है वही उनकी मां के अंत्येष्टि के उपरांत आयोजित कार्यक्रम के लिए ईडी अपनी कस्टडी में लेकर 13 और 14 जून को खुर्सीपार स्थित उनके निवास पर लेकर जाएगी।
शराब घोटाला मामले में ईडी ने अरविंद सिंह को 16 जून तक रिमांड पर लिया अंतिम कार्यक्रम के लिए 13 व 14 जून को दो-दो घंटे के लिए घर लाया जाएग बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में मां के अंतिम संस्कार के दौरान हत्थे चढ़े बीएसपी कर्मी अरविंद सिंह को न्यायालय ने जरुरी पूछताछ के लिए रिमांड पर ईडी के हवाले किया है। अरविंद सिंह से 16 जून तक ईडी पूछताछ करेगी। वहीं न्यायालय ने दिवंगत माता की तेरहवीं व अन्य परम्परा का निर्वहन करने के लिए अरविंद सिंह को 13 व 14 जून को दो – दो घंटे तक उसके घर पर लेकर जाने का भी आदेश ईडी को दिया है।
कच्ची शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद अरुण पति त्रिपाठी अनवर ढेबर त्रिलोक सिंह ढिल्लन पप्पू व होटल व्यवसाय पुरोहित को 24 जून तक जुडिशल ईमान पर रहने का रखने का आदेश भी जारी कर दिया क्या कब होगी ज्ञातव्य होगी ईडी ने अभी तक अधिकृत तौर पर अरविंद सिंह की गिरफ्तारी की सूचना भिलाई इस्पात संयंत्र मैनेजमेंट को नहीं दी है गैस पास एंड मैनेजमेंट के पास अभी तक लिखित में अरविंद सिंह की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं पहुंची है वेस्ट मैनेजमेंट के अनुसार प्रबंधन ने पूर्व में ही अरविंद सिंह को 1 अप्रैल ड्यूटी जॉइन ना करने पर चार्जशीट जारी करके रखा है जिसका भी जवाब अरविंद सिंह ने आज की तिथि तक मैनेजमेंट को नहीं भेजा है