भिलाईनगर 30 दिसंबर 2023:- लंबे समय से शांत बैठी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने इस्पात नगरी भिलाई में दो स्थानों पर दबिश देकर शहर में हड़कंप मचा दिया शनिवार को एक बार फिर से ईडी ने हाउसिंग बोर्ड स्थित HIG 2361 राजेश मिश्रा के घर में दबिश दी। वहां पर राजेश नहीं मिलने पर उसके भाई राकेश से पूछताछ की गई। ईडी के अफसर राकेश को रविवार को दफ्तर आकर सहयोग करने की बात की है। महादेव ऐप के करोड़ों रुपए के काले धन को सफेद करने का मामला जुड़ा है। इसी तरह टीम ने गिरफ्तार आरक्षक भीम यादव के पत्नी को भी नोटिस थमाया है पत्नी के घर पर न मिलने पर दरवाजे पर नोटिस चस्पा किया गया है
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार संध्या 6.45 बजे कार में सवार होकर ईडी के अधिकारी हाउसिंग बोर्ड पानी टंकी के समीप HIG 2381 निवास में पहुंचे। इसके बाद राजेश मिश्रा नहीं मिलने पर उसके मोबाइल में कॉल किया।
मोबाइल बंद मिलने के बाद उनके भाई राकेश मिश्रा से पूछताछ की गई। इसके बाद राकेश को पहले बैक उसके बाद एसपी कार्यालय ले जाने की बात पर राकेश की मां बेहोश हो गई। इसके बाद राकेश व उसके परिजन ईडी को धमकी दी कि मां को कुछ होता है तो कोर्ट तक मामला चला जाएगा।
आनन-फानन में ईडी के अफसर वापस लौट गए। आरोप है कि राकेश ने महादेव ऐप के करोड़ों रुपए को अपने ऐयू एकाउंट से सफेद किया है। इनके साथ बैंक मैनेजर भी ईडी के साथ पहुंची थी। ईडी के अफसर राकेश को रविवार को ईडी दफ्तर पहुंचकर सहयोग करने की बात की है।
आरोपी आरक्षक भीम सिंह की पत्नी को ईडी की नोटिस
महादेव सट्टा ऐप मामले में दुर्ग पुलिस के आरक्षक भीम सिंह यादव की पत्नी को ईडी ने नोटिस जारी किया है। सीमा यादव के घर नोटिस चस्पा कर उसे कार्यालय में पेश होने को कहा है। जानकारी के मुताबिक सीमा यादव के खाते में कई बड़े ट्रांजेक्शन किए गए हैं। अधिकारी भीम सिंह के घर पहुंचे थे। काफी देर इंतजार करने के बाद जब सीमा यादव घर नहीं आई तब अधिकारियों को लगा कि वह फरार हो चुकी है। घर में ताला लगा होने के कारण नोटिस बाहर बाउंड्री वाल पर चस्पा कर चले गए थे।