ED ब्रेकिंग: धर्मेंद्र यादव के यहां कार्यवाही थमी… विधायक के यहां कार्यवाही जारी… देवेंद्र यादव बंगले के पोर्च में आकर मुस्कुराते हुए हाथ हिला कर समर्थकों से शांत रहने की अपील की.. रात जागने के लिए समर्थकों ने गद्दे तकिया मंगाए…. देखिए वीडियो..

IMG_20230220_222344.jpg

भिलाई नगर 20 फरवरी 2023 : आज सुबह-सुबह विधायक देवेंद्र यादव के निवास पर प्रवर्तन निदेशालय की दबिश के बाद विधायक समर्थकों का उनके निवास पर जमावड़ा देखते ही बन रहा है संध्या के समय विधायक घर से निकले कर पोर्च में आए और समर्थकों को मुस्कुराते हुए हाथ दिखा कर शांत रहने की अपील की चंद सेकेंड पोर्च मैं रहने के उपरांत पत्नी के साथ खुद बंगले के अंदर चले गए इस दौरान विधायक के चेहरे पर मुस्कुराहट दिख रही थी समाचार लिखे जाने तक प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी देवेंद्र के निवास में ही है दूसरी तरफ विधायक देवेंद्र यादव के समर्थक विधायक के घर के सामने पंडाल लगाकर गद्दे और तकिया मंगा कर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के छापे के दौरान घर से निकलने तक समर्थक विधायक के घर के सामने रात जागरण करना चाहते हैं समर्थकों ने विधायक निवास के सामने से अपना मोर्चा हटा लिया है एमआईसी सदस्यों ने समर्थकों से अपील की कि विधायक निवास के सामने आप लोग हर जाएं आप लोग साइड में मौजूद रहे अभी-अभी रात्रि 10:45 बजे के करीब वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मेंद्र यादव भी हाउसिंग बोर्ड निवास से निकलकर विधायक निवास पहुंचे हैं बताया जाता है कि हाउसिंग बोर्ड निवास पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की कार्यवाही खत्म हो चुकी है

हजारों की संख्या में उपस्थित समर्थकों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था भी कर दी गई है गद्दे तकिया चादर मंगा कर उनके रात रुकने की व्यवस्था की जा रही है घर के बाहर विधायक समर्थक महिलाओं द्वारा भजन संगीत का कार्यक्रम लगातार जारी है सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर स्थानीय पुलिस के अधिकारी भी बंगले के बाहर मौजूद है फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाही जारी है
विधायक निवास के सामने लगा टेंट, गद्दे व तकिए भी आए
सोमवार को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के घर ईडी के छापे ने हड़कंप मचा दिया।

प्रदेश के नेताओं के साथ भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव के सेक्टर-5 स्थित निवास पर भी सोमवार तड़के ईडी की एंट्री हो गई। एक ओर प्रदेश भर में ईडी के छापे से हायतौबा मची रही तो वहीं भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव के निवास के पास एक अलग ही नजारा देखने को मिला। ईडी के छापे की खबर मिलते ही विधायक देवेन्द्र यादव के निवास के बाहर समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा।


ईडी की कार्रवाई के बीच एक बात साबित हो गई कि भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव की पापुलैरिटी व उनके चाहने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है। विधायक निवास के भीतर ईडी भले ही संपत्ति व अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही हो लेकिन समर्थकों ने जिस प्रकार से माहौल बनाया विधायक निवास के बाहर विधायक के समर्थकों ने सुबह से डेरा डाल दिया। इस दौरान ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई। समर्थकों ने ईडी की कार्रवाई का खुलकर न सिफ विरोध किया बल्कि अपने नेता के सपोर्ट में दिनभर मौके पर डटे रहे और रात को भी रुकने की तैयारी कर ली।
तन गया टेंट और गद्दे व तकिए भी आ गए


विधायक देवेन्द्र यादव के समर्थकों ने यह तय कर लिया है कि जब तक ईडी की विधायक निवास से बाहर नहीं निकलती तब तक वे भी वहां से नहीं हटेंगे। इसके लिए समर्थकों ने टेंट तान दिया और गद्दे और तकिए भी मंगा लिए। रात को रुकने का सारा सामान मौके पर पहुंच गया है। समर्थकों के चाय नाश्ते का भी बंदोबस्त कर दिया गया है हजारों की संख्या में भिलाई दुर्ग के अलावा अन्य जिलों से भी देवेंद्र यादव के समर्थक भिलाई पहुंचे हैं रात्रि 11:00 बजे तक प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी सीआरपीएफ सुरक्षा बल के साथ विधायक देवेंद्र यादव के निवास पर डटे हुए हैं। बताया जाता है कि हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र स्थित धर्मेंद्र यादव के मकान पर भी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की कार्यवाही खत्म हो गई है।

दिनभर की कार्यवाही में क्या हासिल हुआ इसका खुलासा नहीं हो पाया है समर्थक अपने हिसाब से अपने-अपने ढंग से कार्यवाही की संबंध में आशंकाएं व्यक्त कर रहे हैं महापौर नीरज पाल एमआईसी सदस्य एकांश बंछोर, लक्ष्मीपति राजू, संदीप निरंकारी, आदित्य सिंह, सुमित सिंह पवार, शरद मिश्रा, अफरोज खान, समर्थकों का मोर्चा संभाले हुए हैं समर्थकों के खाने पीने की व्यवस्था इनके द्वारा की जा रही है। ज्ञातव्य हो कि सुबह हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र धर्मेंद्र यादव के बंगले पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने जब छापा मारा उस समय बंगले पर धर्मेंद्र यादव के अलावा उनकी पत्नी उनकी पुत्री पुत्र वह चाचा मौजूद थे वही सेक्टर 5 देवेंद्र यादव के निवास पर निदेशालय इंफोर्समेंट डायरेक्टर की कार्यवाही के दौरान विधायक देवेंद्र यादव के अलावा उनकी चिकित्सक पत्नी मां पुत्र बहन वह भांजा मौजूद थे


scroll to top