ED अधिकारियों से धक्का- मुक्की, वाहन में तोड़फोड़ हुई FIR… पुरानी भिलाई पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज की अपराध…. आरोपियों की पहचान के लिए ED ने वीडियो क्लिपिंग सौपा….

IMG_20230827_155713-1.jpg

भिलाई नगर 29 अगस्त 2023:- मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के घर पर जांच के लिए पहुंचे ईडी की टीम के साथ धक्का-मुक्की और उनकी गाड़ी पर पथराव करने वाले अज्ञात आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ईडी की शिकायत पर पुरानी भिलाई पुलिस ने अपराध क्रमांक 306/2023 भादवि 427,341,353, 506,34 धारा के तहत ईडी द्वारा दी गई वीडियो क्लिपिंग के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

ईड्री की रिपोर्ट पर पुरानी भिलाई, पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपितों की पहचान के लिए ईडी ने पुलिस को घटना के दौरान की वीडियो . रिकार्डिंग सौंपी है। इसके आधार पर आँरोपितों को चिह्नित कर गिरफ्तारी की जाएगी।

बता दें कि बीते 23 अगस्त को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम महादेव बुक से जुड़े रुपयों की मनी लांड्रिंग और हवाला के मामलों की जांच के लिए मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के घर पहुंची थी। सुबह से रात तक सर्च आपरेशन

(ईडी के अधिकारियों की वाहन जिसमें तोड़फोड़ की गई है)

के बाद अधिकारी वापस निकल रहे थे। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेसी दोनों जगह पर जमा हो गए थे और ईडी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

ओएसडी वर्मा के घर पर जांच पूरी करने के बाद वहां से निकल रहे ईडी के डिप्टी डायरेक्टर संदीप आहूजा और अन्य अधिकारियों से धक्का- मुक्की हुई थी। कांग्रेसियों ने ईडी

( ईडी के अधिकारियों कि वहां जिसमें तोड़फोड़ की गई )

की गालियां देते हुए अधिकारियों से धक्का मुक्की की थी। सीआरपीएफ के जवानों ने सभी अधिकारियों की भीड़ से बचाकर बाहर निकालकर ‘उन्हें गाड़ी में बैठाया था। लेकिन भीड़ ने उनकी गाड़ी को भी रोकने की कोशिश की थी। ईडी मुख्यालय लौटते समय अज्ञात आरोपितों ने गाड़ी पर पथराव किया था, जिससे कार के पीछे का शीशा टूट गया था।

इस घटना के बाद ईडी ने दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा को ईमेल कर घटना की शिकायत की थी। सोमवार को ईडी के अधिकारी और कार चालक पुराने भिलाई थाने पहुंचे। उन्होंने अपना बयान दिया।

इसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रास्ता रोकने, तोड़फोड़, शासकीय कर्मचारी से मारपीट और धमकाने की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। अब वीडियो पर आरोपितों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सोमवार को ईडी की टीम में शामिल लोगों का बयान लिया गया। उनकी शिकायत पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आगे मामले की जांच की जा रही है।

शलभ कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक दुर्ग,


scroll to top