भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा ‘ईडी वर्क्स स्किल ट्रॉफी प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह’ का आयोजन…..

IMG_20240202_233704.jpg

भिलाई नगर 2 फरवरी 2024:- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा, गैर-कार्यपालकों के लिए 02 फरवरी 2024 को मानव संसाधन विकास विभाग के सभागार में, 10 विभिन्न ट्रेडों में आयोजित कार्यपालक निदेशक (संकार्य) ट्रॉफी कार्य कौशल प्रतियोगिता 2023-24 का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।

इस समारोह के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार एवं मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी एंड बीई) श्रीमती निशा सोनी उपस्थित थीं।

इस अवसर पर श्री अंजनी कुमार ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि ‘सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट’ यही प्रकृति का नियम रहा है। सभी जीवों में प्रकृति प्रदत्त एक विशेष कौशल होता है, जिसे वो उस कौशल की बुनियादी गुणों को लेकर उसे आगे ले जाता है। यह प्रक्रिया यही समाप्त नहीं होती, बल्कि आप आगे बढते हैं तो संयंत्र को भी नए कीर्तिमान प्राप्त करने, उसे विकसित करने में मदद करते हैं। यह हम सबके लिए गर्व की बात है, कि इस प्रतियोगिता के हमारे विजेता प्रतिभागी यहाँ से बाहर भी राष्ट्रीय स्तर पर बीएसपी का नाम रौशन कर रहे हैं। साथ ही बीएसपी के माध्यम से देश के विभिन्न निर्माणाधीन महत्वपूर्ण परियोजनाओ में आप सभी देश के आर्थिक विकास में भी सहायता कर हमें गौरवान्वित कर रहे हैं।        

श्री पवन कुमार ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए, कहा कि इस तरह के आयोजन एवं प्रतियोगिता का मेरा पहला और बहुत ही सुखद अनुभव रहा है। इस प्रतियोगिता में सम्मिलित विभिन्न ट्रेडों में हमें ऐसे  कुशल व्यक्तियों की आवश्यकता होती हैं, जिनको हम प्रशिक्षित कर, उन्हें ट्रेनर के रूप में भी उपयोग कर सकें। क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बीएसपी के कुशल कर्मचारियों की प्रतिस्पर्धा और उपलब्धियों के बारे में जानकर, मैं श्रीमती निशा सोनी से अनुरोध करता हूँ की इन्हें प्रशिक्षित करने और आगे बढ़ाने के लिये आप कार्य करें और इसके लिए किसी संसाधन की जरुरत हो तो उसमें हम निश्चित तौर पर सहयोग देंगे।       

इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों का स्वागत कर उपस्थित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित विजेताओं को बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में, श्रीमती निशा सोनी ने इस प्रतियोगिता का संक्षिप्त विवरण दिया। उन्होंने बताया की इस वर्ष कार्यपालक निदेशक (संकार्य) ट्रॉफी कार्य कौशल प्रतियोगिता 2023-24 के लिए कुल 355 कार्मिकों ने अपना नाम दर्ज कराया था, जिनमें से 292 कार्मिकों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस समारोह में कुल प्रतिभागियों में से 80 कार्मिक विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने इसका इतिहास बताते हुए कहा कि कार्य कौशल प्रतियोगिता के लिए कार्यपालक निदेशक (संकार्य) ट्रॉफी की शुरुवात,

वर्ष 2008-09 में की गई थी और तब से प्रत्येक वर्ष संयंत्र द्वारा, अपने कर्मचारियों में सीखने की भावना पैदा करने और उनके कौशल का परीक्षण करने के लिए इसका आयोजन किया जाता रहा है। इसका उद्देश्य प्रतियोगिता का उद्देश्य संयंत्र के साथ-साथ क्षेत्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर बीएसपी कर्मचारियों के कौशल और प्रतिभा को पहचानना, उन्हें बढ़ावा देना और प्रेरित करने हेतु इस प्रतिभा को अन्य लोगों के समक्ष प्रदर्शित करना है। शुरूआत से ही इस प्रतियोगिता को बीएसपी कर्मचारियों के बीच अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

इस समारोह में उप महाप्रबंधक (एचआरडी) श्री मुकुल कुमार सहरिया ने, इस प्रतियोगिता के विस्तृत विवरण के साथ ही क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बीएसपी के कुशल कर्मचारियों की प्रतिस्पर्धा और उपलब्धियों पर एक विशेष रिपोर्ट साझा की। उन्होंने बताया कि 10 विभिन्न ट्रेडों फिटिंग, कंप्यूटर, वेल्डिंग, हाइड्रोलिक्स, टर्निंग, पीएलसी, मशीनिंग, कारपेंटर, इलेक्ट्रिकल और मैटेरियल हैंडलिंग ट्रेडों में आयोजित

प्रतियोगिता के कुल 80 विजेताओं को प्रथम विजेता को- 5000 रुपये, द्वितीय विजेता को- 4000 रुपये, तृतीय विजेता को- 3000 रुपये, चतुर्थ विजेता को- 2000 रुपये, पंचम विजेता को- 2000 रुपये एवं सांत्वना पुरस्कार-1000 रुपये के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही इस प्रतियोगिता के प्रत्येक प्रतिभागियों को उनके प्रोत्साहन हेतु 200 रुपये से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में में आरईडी विभाग से कुल 67 प्रतिभागियों के साथ सबसे अधिक कार्मिकों ने भाग लिया था।

मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा आयोजित 10 विभिन्न ट्रेडों के कुल 80 विजेताओं को अथितियों द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता के प्रत्येक ट्रेड में शीर्ष विजेताओं को ईडी (वर्क्स) स्किल ट्रॉफी तथा नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अनुदेशक (एचआरडी) श्री प्रवीन कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री अजय तिवारी के द्वारा किया गया। 


scroll to top