भिलाई नगर 07 जुलाई 2023:- नरेंद्र बंछोर के नेतृत्व में लीज डीड रजिस्ट्री हेतु प्रयासों में तेजी रविवार प्रातः 10.30 बजे लीजधारकों हेतु संवाद कार्यक्रम का आयोजन बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेफी चेयरमेन नरेंद्र कुमार बंछोर के नेतृत्व में हाउस लीज समन्वय समिति लीज डीड रजिस्ट्रेशन के संदर्भ में हुई प्रगति की समीक्षा बैठक ली गई।
इस बैठक में श्री बंछोर एवं परविन्दर सिंह सहित कोर गु्रप के एस के वर्धन, एम के विनोदिया, कृष्णा साह तथा सत्यवान नायक शामिल हुए।इस बैठक में रजिस्ट्रार द्वारा बीएसपी प्रबंधन से लीज डीड निर्माण में आवश्यक जानकारी देने तथा पावर आफ अटर्नी को पंजीकृत कराकर बीएसपी के अधिकारियों को लीज डीड में हस्ताक्षर करने हेतु प्राधिकृत करने की प्रक्रिया पूर्ण करने की समीक्षा की गई। इस संदर्भ में श्री बंछोर के नेतृत्व में हाउस लीज समन्वय समिति के कोर गु्रप ने बीएसपी के नगर सेवा विभाग के विभिन्न अधिकारियों से मुलाकात की।
लीज डीड का मसौदा हुआ तैयार
श्री बंछोर ने लीज डीड रजिस्ट्रेशन के संबंध में बताया कि नगर सेवा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुरूप लीज डीड के विभिन्न प्रारूपों का मसौदा तैयार करा लिया गया है। इसके साथ ही प्रायोगिक तौर पर ‘सैम्पल डीड’ बनाकर नगर सेवाएं विभाग से सहमति भी प्राप्त कर ली गयी है।
शीघ्र हेल्प डेस्क होगा प्रारंभ
बीएसपी के लीजधारी कर्मचारियों तथा अधिकारियों को लीज डीड बनवाने हेतु विभिन्न आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लीजधारकों हेतु आफिसर्स एसोसिएशन के प्रगति भवन में ‘हेल्प डेस्क’ प्रारंभ करने तथा इसके लिए आवश्यक संसाधन जुटाने पर विशेष रूप से चर्चा की गयी। श्री बंछोर ने बताया कि ओए में बहुत जल्दी हेल्प डेस्क प्रारंभ कर दिया जाएगा।
लीज डीड में हस्ताक्षर हेतु प्राधिकृत करने की प्रक्रिया प्रारंभ
श्री बंछोर ने जानकारी देते हुए बताया कि लीज डीड पंजीयन में बीएसपी द्वारा प्राधिकृत अधिकारी के हस्ताक्षर आवश्यक है। अतः इस हेतु बीएसपी प्रबंधन ने सकारात्मक पहल करते हुए पावर आफ अटर्नी को पंजीकृत कराकर बीएसपी के अधिकारियों को लीज डीड में हस्ताक्षर करने हेतु प्राधिकृत करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। जिसके शीघ्र ही पूर्ण होने की संभावना है। तत्पश्चात लीज डीड की रजिस्ट्री का मार्ग प्रशस्त होगा।
रविवार को होगी लीजधारियों की महत्वपूर्ण बैठक
श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर के नेतृत्व में हाऊस लीज समन्वय समिति ने अपने प्रयास में तेजी लाते हुए रविवार 9 जुलाई को आफिसर्स एसोसिएशन के प्रगति भवन में प्रातः 10.30 बजे लीजधारकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की है। जिसमें अब तक लीज डीड के रजिस्ट्रेशन में हुई प्रगति तथा लीड डीड बनाने हेतु निर्धारित विभिन्न प्रारूप तथा इस हेतु आवश्यक कागजात आदि की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। श्री बंछोर ने लीज धारकों से अपील की है कि वे कृपया धैर्य बनाए रखें और अनावश्यक सूचनाओं से गुमराह होने से बचे। हाऊस लीज समिति तथा आफिसर्स एसोसिएशन सभी हाऊस लीजधारकों को सहायता प्रदान करने हेतु हर संभव प्रयास करेगा। लीज डीड रजिस्ट्री की प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ कर दी जाएगी।
इस बैठक में ओए अध्यक्ष एवं सेफी चेयरमेन नरेन्द्र कुमार बंछोर, ओए महासचिव परविन्दर सिंह, ओए सचिव रेमी थॉमस, सत्यवान नायक, एस के बर्धन, कृष्णा शाह, एम के विनोदिया, के के बहरे, आर सी शर्मा सहित अन्य लीजधारक उपस्थित थे।