रायपुर 17 अगस्त 2023 :- विधानसभा चुनाव 2023 की आचार संहिता कि अभी घोषणा भी नहीं हुई है चुनाव आयोग ने चुनाव की तिथि का भी ऐलान नहीं उसके पूर्व ही भाजपा ने 90 में से 21 सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है दुर्गा के सांसद विजय बघेल को भी पाटन विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है इसी प्रकार सरगुजा क्षेत्र के रामानुजगंज सीट से पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम को राजनांदगांव के खैरागढ़ का से विक्रांत सिंह, एवं मोहला मानपुर से संजीव शाह को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। गुरुवार को बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 21 प्रत्याशियों के नाम है। इसमें पाटन सीट से सांसद विजय बघेल को उतारा गया है। इसी सीट से वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधायक हैं। भाजपा द्वारा जारी सूची में पांच महिला उम्मीदवारों के नाम भी पहली लिस्ट में जारी किया गया है।
विजय बघेल को पाटन से चुनाव लड़ाएगी भाजपा जारी की गई लिस्ट में सांसद विजय बघेल का भी नाम है। उन्हें पाटन से चुनाव लड़ाया जाएगा। यहीं से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव जीता था। बघेल CM बघेल ने के रिश्तेदार हैं, भतीजे लगते हैं। इस साल का ये चुनाव कका बनाम भतीजा होगा। बघेल को भाजपा ने घोषणा पत्र समिति का संयोजक भी बना रखा है। राम विचार नेताम को भी टिकट दिया गया है। वो रामानुजगंज से चुनाव लड़ेंगे।