दुर्ग 02 नवंबर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नाम निर्देशन 21 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ था। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन दाखिल किये जाने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित थी। 31 अक्टूबर को संवीक्षा के दौरान कुल 11 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों को निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप न होने के कारण संबंधित रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा निरस्त किया गया। 01 नवंबर से 02 नवंबर 2023 को अपरान्ह 3.00 बजे तक नाम वापस लिया गया। 06 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 115 अभ्यर्थियों ने नामांकन किये थे । स्कुटनी में 11 नामांकन निरस्त हुए, विधिमान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की संख्या 104 जिसमें 11 ने नामांकन वापस लिया।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे से प्राप्त जानकारी अनुसार अंतिम रूप से विधिमान्य कुल 93 अभ्यर्थियों को रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा प्रतीक चिन्ह आबंटन किया गया है। प्रतीक चिन्ह आबंटन के तत्काल उपरांत प्रारूप 7(क) के अनुसार इवीएम मतपत्र, निविदत्त मतपत्र एवं डाक मतपत्र के मुद्रण हेतु शासकीय मुद्रणालय राजनांदगांव में ंउपस्थित होकर मतपत्रों का मुद्रण एवं प्रुफ रीडिंग के लिए गोकुल रावटे अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट तथा राघवेन्द्र सिंह वरिष्ठ कोषालय अधिकारी दुर्ग को अधिकृत किया गया है।
93 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में, 11 ने लिया नाम वापसी
विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत 11 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस लिया है। विधानसभा क्षेत्र पाटन (62) से 3 दुर्ग ग्रामीण (63) से 1, दुर्ग शहर (64) से 3, वैशाली नगर ( 66 ) से 3 तथा अहिवारा (67) से 1 अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस लिया है। विधानसभा पाटन से विजय बघेल निर्दलीय, हैदर भाटी निर्दलीय, सच्चिदानंद कौशिक निर्दलीय ने नामांकन वापस लिया है। इसी प्रकार दुर्ग ग्रामीण से लक्ष्मी साहू निर्दलीय, दुर्ग शहर से लक्ष्मी साहू निर्दलीय, रऊफ खान निर्दलीय, विनोद सेन कौशिक निर्दलीय, वैशाली नगर से छोटे लाल चौधरी निर्दलीय, हेमन्त कोसरिया हमर राज पार्टी, बशिष्ठ नारायण मिश्रा निर्दलीय एवं अहिवारा से श्रीमती बालेश्वरी बाध्यकार निर्दलीय ने नामांकन वापस लिया है।