भिलाई नगर 9 मार्च 2024 न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का चुनाव शनिवार को प्रेस क्लब भवन सुपेला में संपन्न हुए। अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष सहित कुल 16 पदाधिकारियों को संवैधानिक पद्धति से चुना गया। वरिष्ठ पत्रकार टी सूर्याराव न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उन्होंने सीधी टक्कर में निलेश त्रिपाठी को पराजित किया।
इसी प्रकार खिलावन सिंह चौहान ने सीधे मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी निर्मल साहू को भारी मतों से पराजित कर महासचिव निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष पद के सीधे मुकाबले में संतोष कुमार मिश्रा ने अनुभूति भाकरे ठाकुर को पराजित किया वरिष्ठ उपाध्यक्ष के त्रिकोणी संघर्ष में युवा पत्रकार जेएम तांडी वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
शनिवार को हुए चुनाव न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर के कुल 99 सदस्यों ने मतदान किया। अध्यक्ष, महासचिव व वरिष्ठ उपाध्यक्ष के अलावा कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव व 6 कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन हुआ। द्विवार्षिक चुनाव में कोषाध्यक्ष के पद पर संतोष मिश्रा विजयी हुए। उन्होंने नजदीकी मुकाबले में अनुभूति भाकरे ठाकुर को पराजित किया।
चुनाव में उपाध्यक्ष के दो पदों पर कोमल धनेसर व मोहन राव विजयी घोषित किए गए इस पद पर छह उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे थे। इसके अलावा सचिव के 2 पद पर डीके साहू व रत्नाकर अल्वा विजयी हुए इस पद पर भी 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। सहसचिव के एक पद पर संतोष मलिक को विजय श्री मिली। कार्यालय सचिव के एक पद के लिए रमेश भगत वह प्रशांत सरकार के बीच कांटे की टक्कर थी और अंत में रमेश भगत ने प्रशांत सरकार को पराजित कर विजयी हुए ।
इसके अलावा कार्यकारिणी के 6 पदों पर अजित सिंह भाटिया,अनिल पंडा, गौकरण निषाद(गणेश), रमजान, सुनील चौहान व जय प्रकाश आर्य गुड्डा विजयी हुए। न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। चुनाव संचानल के लिए 9 सदस्यों की तदर्थ कमेटी का गठन किया गया। निर्वाचन कमेटी में वरिष्ठ पत्रकार अरविंद सिंह, राजेन्द्र सोनबोइर, उमेश निवल, बीडी निजामी, प्रवीण शर्मा, अभय जवादे, कमल शर्मा, रमेश गुप्ता व मिथलेश ठाकुर शामिल रहे। सभी वरिष्ठ पत्रकारों ने निष्पक्ष निर्वाचन कराया।
न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर की नई कार्यकारिणी
1. अध्यक्ष : टी सूर्या राव
2. वरिष्ठ उपाध्यक्ष : जे.एम.ताडी
3. उपाध्यक्ष : कोमल धनेसर, मोहन राव
4. महासचिव : खिलावन सिंह चौहान
5. सचिव : डी के साहू और रत्नाकर अल्वा
6. सह सचिव : संतोष मलिक
7. कोषाध्यक्ष : संतोष मिश्रा
8. कार्यालय सचिव : रमेश भगत
9. कार्यकारिणी सदस्य : अजीत सिंह भाटिया, अनिल पंडा, गौकरण निषाद, रमजान खान, सुनील चौहान और जयप्रकाश आर्य…..