आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने पर दो BJP प्रत्याशियों को दिया गया कारण बताओं नोटिस…….

IMG_20231102_213635-1.jpg

दुर्ग,11नवम्बर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत निर्वाचन के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण दो प्रत्याशी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस जारी किया है।

निर्वाचन के दौरान भारतीय जनता पार्टी 63 दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्याशी द्वारा महतारी वंदन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत खोपली एवं थनोद में ग्रामीणों को लाभ देने हेतु फार्म भराया गया। इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी 67 अहिवारा क्षेत्र के प्रत्याशी द्वारा छत्तीसगढ़ की घोषणा पत्र के बिन्दु महतारी वंदन योजना हेतु महिलाओ से फार्म भरवाया जा रहा है।

फार्म में पार्टी का चुनाव चिन्ह के साथ मोदी की गारंटी, महतारी वंदन योजना हर विवाहित महिला को हर महीना मिलेगा एक हजार रूपए, फार्म संख्या, दिनांक, आवेदिका का नाम, पति का नाम, संपर्क नम्बर, गांव/वार्ड, ब्लॉक/तहसील, जिला परिवार में विवाहित महिला की संख्या, आवेदिका का हस्ताक्षर, महतारी वंदन योजना हर विवाहित महिला को हर वर्ष मिलेगा 12 हजार रूपए अंकित है। जो प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है।


scroll to top