भिलाई नगर 12 अगस्त 2023 :- 12 अगस्त, 2023 को सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित बीएसपी इंटर स्कूल “स्पेलिंग का सरताज” 2023 प्रतियोगिता में इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल, सेक्टर-9 ने प्रथम स्थान हासिल किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (शिक्षा) सुश्री शिखा दुबे उपस्थित थीं। सुश्री दुबे ने छात्रों को हमेशा जीवनपर्यंत सीखने की अवस्था में तत्पर बने रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भाषा को अपनाना और वर्तनी से अपडेट रहना समय की मांग है।
बीएसपी इंटर स्कूल “स्पेलिंग का सरताज” 2023 प्रतियोगिता के अंग्रेजी श्रेणी में प्रथम स्थान ईएमएमएस, सेक्टर-9 की अनुपमा घोषाल व दिव्या मिश्रा की टीम ने, द्वितीय स्थान रूआबांधा विद्यालय के बी कार्तिक व स्तुति सिन्हा की टीम ने तथा तृतीय स्थान ईएमएमएस, सेक्टर-5 के जगन्नाथ व मोनालिसा की टीम ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार बीएसपी इंटर स्कूल “स्पेलिंग का सरताज” 2023 प्रतियोगिता के हिन्दी श्रेणी में प्रथम स्थान ईएमएमएस, सेक्टर-9 के वैदिक साहू व नुपूर कौशिक की टीम ने, द्वितीय स्थान ईएमएमएस, सेक्टर-7 के मोहित निगम व सौम्य रामटेके की टीम ने तथा तृतीय स्थान ईएमएमएस, सेक्टर-5 की शैषला व निर्विका की टीम ने प्राप्त किया।
सहायक प्रबंधक (शिक्षा) सुश्री विभा आर कटियार, ने समारोह की अध्यक्षता की। यह प्रतियोगिता ईएमएमएस, सेक्टर-9 की प्रधानाध्यापिका सुश्री संगीता सागर के कुशल मार्गदर्शन में शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के सहयोग से आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में बीएसपी के 9 मिडिल स्कूलों से दो-दो विद्यार्थियों की टीम ने भाग लिया।
इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल, सेक्टर-9 में इंटर स्कूल “स्पेलिंग का सरताज” 2023 कॉम्पिटिशन का आयोजन 2 श्रेणियों अंग्रेजी और हिंदी में किया गया था। “स्पेलिंग का सरताज” 2023 कॉम्पिटिशन का संचालन अंग्रेजी में सहायक महाप्रबंधक (जनसंपर्क) सुश्री अपर्णा चंद्रा द्वारा तथा हिंदी में व्याख्याता, ईएमएमएस सेक्टर-9 श्री एस के तम्बोली द्वारा किया गया था।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री सुनीता अनिल वासुदेवन ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सुश्री जया कुमार ने किया।