क्राइम कंट्रोल के साथ पब्लिक पुलिस रिलेशन पर बिलासपुर रेंज में दिखेगा जोर… पुलिस महानिरीक्षक डॉ संजीव शुक्ला ने बिलासपुर जिला के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर दी सख्त हिदायत…. अवैध नशा गुंडा बदमाश नियंत्रण अवैध खनन कोल माफिया व  ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने का दिया निर्देश….

IMG_20240213_200747.jpg

बिलासपुर 13 फरवरी 2024 :- पुलिस महानिरीक्षक रेंज बिलासपुर द्वारा ज़िला पुलिस बिलासपुर के सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना चौकी प्रभारियों की मीटिंग ली गई! पुलिस महानिरीक्षक डॉ संजीव शुक्ला द्वारा पुलिस मुख्यालय के आदेश व दिशानिर्देश की जानकारी दिया गया !पुलिस महानिरीक्षक  द्वारा अवैध नशा, क्राइम कंट्रोल, पब्लिक पुलिस रिलेशन और यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु कड़े निर्देश दिया गया !आगामी चुनाव की आवश्यक तैयारी हेतु निर्देश !गुडा बदमाश पर नियंत्रण, अवैध कोल, उत्खनन  व परिवहन, अवैध नशा हेतु संयुक्त कार्यवाही !बेसिक पुलिसिंग, नाईट ग़स्त, वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था और क़ानून व्यवस्था को दुरुस्त व्यवस्था के निर्देश दिया गयाआईजी डॉ. संजीव शुक्ला के अनुसार थाना और चौकिया में फरियादियों की फरियाद पर ठोस कार्रवाई की जाए।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक डॉ संजीव शुक्ला ने अपराध नियंत्रण एवं लघु अधिनियम प्रकरणों में ध्याने देने, थाना/चौकी प्रभारियो को अवैध कारोबारियो, अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने, लंबित अपराधो, मर्ग, गुम इंसान, लंबित शिकायतो का शीघ्र निकाल करने तथा लंबित संमंस, लंबित वारंट व ऑपरेशन ईगल अभियान चलाकर स्थायी वारंट की तामिली किये जाने, असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, , कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने, क्षेत्र में हो रहे अपराध नियंत्रण हेतु मुखबीरी/सूत्रों को बनाये रखने,

जप्ती माल की निकाल हर संभव प्रयास कर करने, जप्ती माल एवं थाना के रिकार्ड को व्यवस्थित ढंग से वर्षवार रखने तथा तथा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी व विवेचको और आरक्षकों को संवेदनशील बनाने, मजबूत सूचना तंत्र विकसित कर बेहतर पुलिसिंग करने, संपत्ति सम्बन्धी अपराधों के आदतन आरोपियों पर पैनी नजर रख सख्त कार्यवाही करने हेतु किया गया निर्देशित । बैंक, एटीएम, स्कुल/ कालेजों एवं भीड-भाड वाले जगहो तथा रात्रि में गस्त के दौरान लगातार पेट्रोलिंग करनें हेतु निर्देशित किया गया।

बिलासगुड़ी मीटिंग हॉल बिलासपुर में आयोजित क्राइम मीटिंग में रेंज बिलासपुर में नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला  द्वारा  मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं पुलिस मुख्यालय के द्वारा दिये गये क़ानून व्यवस्था, क्राइम कंट्रोल, वीआईपी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था संबंधी दिशानिर्देश को कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने निर्देश दिये।

थाना चौकी में विजीवल पुलिसिंग, बेसिक पुलिसिंग, रात्रि गस्त, स्कूल कॉलेज खुलने बंद होने और सुबह और शाम 6 से 11 के समय थाना पेट्रोलिंग का सही उपयोग, अवैध नशा नारकोटिक्स एवं नशे के विरुद्ध सप्लाई चेन को रोकने के लिए फ़ूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के साथ संयुक्त कार्यवाही, अवैध उत्खनन- परिवहन पर प्रशासन के साथ संयुक्त कार्यवाही, जुआ, सट्टा, गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश, कबाड़ आदि पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया

साथ ही नये क़ानून में उल्लिखित प्रावधानों के बारे में अपने अधीनस्थ स्टाफ को प्रतिदिन गणना में जानकारी देकर संबंधित क़ानून पर अवश्य कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया ।
ज़िले के सड़क दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए सड़क दुर्घटना की समीक्षा कर दुर्घटना कम करने और दुर्घटना से मृत्यु को रोकने के उपाय यातायात प्रभारी और सभी थाना चौकी प्रभारी को निर्देश साथ ही ट्रैफिक इंजीनियरिंग, यातायात शिक्षा और (ट्रैफिक इनफ़ोर्समेंट) यातायात नियम का पालन को महत्व देते हुए सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था बनाने हेतु तथा दुर्घटना जन्य स्थल चिन्हांकित कर उचित व्यवस्था बनाने निदान के लिये सर्वे कर जानकारी और सुधार करने निर्देश दिया गया।

समय समय पर मिल रहे शिकायत और आपराधिक गतिविधि को कड़ाई से त्वरित कार्यवाही कर रोकथाम करने सभी राजपत्रित अधिकारी को थाना के कार्यों की मॉनिटरिंग कर बेहतर पुलिसलिंग कर आपराध नियंत्रण और क़ानून व्यवस्था से ज़िला को सुरक्षित करने आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा आश्वस्त किए कि दिये गये निर्देशों का प्रभाव आगामी दिनों में दिखने को मिलेगा।


उक्त मीटिंग में ज़िला पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जयसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक iucaw गरिमा द्विवेदी, असिस्टेंट ड्रग कण्ट्रोलर रवींद्र गेंदले, सीएसपी सिविल लाइन संदीप पटेल, सीएसपी कोतवाली पूजा कुमार , आईपीएस प्रशिक्षु अजय कुमार, डीएसपी मुख्यालय उदयन बेहार, डीएसपी चकरभाठा कृष्णा पटेल, डीएसपी आ.जा.क. डेरहा राम टण्डन, डीएसपी कोटा सिद्धार्थ बघेल, डीएसपी लाइन मंजुलता केरकेट्टा, डीएसपी यातायात संजय साहू, डीएसपी प्रशिक्षु रोशन आहूजा, रक्षित निरीक्षक, ज़िला के समस्त थाना चौकी प्रभारी, महिला, आजक, एसीसीयू प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्टेनो, रीडर, शिकायत शाखा, डीएसबी और चुनाव सेल के अधिकारी कर्मचारी मीटिंग में उपस्थित रहे।


scroll to top