श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई में रोजगारोन्मुखी सर्टिफिकेट प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन….

3.jpg

भिलाई नगर 18 जनवरी 2025:- श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी के शिक्षा विभाग द्वारा उद्यमशीलता को मद्देनजर रखते हुए पीडी लाइट के सहयोग से आयोजित सर्टिफिकेट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन 6 जनवरी 2025 को किया गया। पिडीलाइट के विशेषज्ञ प्रशिक्षक श्रीमती विनीता गुप्ता श्रीमती सुरेखा यादव और श्रीमती मनु जालान ने छात्रों को उद्यमशीलता के साथ ही रचनात्मक कला कौशल की बारीकियों से अवगत कराया। पाठ्यक्रम के अंतर्गत छात्रों ने टाई एवं डाई, लिप्पन आर्ट की होल्डर बोतल और पॉट डेकोरेशन फैब्रिक पेंटिंग और ज्वेलरी मेंकिंग कौशल को सीखा एवं कई कलात्मक कृतियां बनाई।

15 एवं 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर कलाकृतियों की क्रय हेतु प्रदर्शनी लगाई गई जिसका उद्देश्य सीखी हुई कलाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन और धनार्जन था साथ ही इसे प्राप्त धन राशि को सामाजिक कार्य में व्यय करना भी एक महत्वपूर्ण उद्देश्य रखा गया इस पहल से न केवल छात्रों को अपनी कला कौशल का प्रदर्शन करना था बल्कि उन्हें एक सार्थक उद्देश्य प्राप्त करने हेतु अवसर भी प्रदान करना था जिससे वे भविष्य में इसे रोजगार के रूप में तो अपना सके साथ ही समाज पर सकारात्मक सोच भी प्रतिपादित करना था

यह कार्यक्रम एक बड़ी सफलता थी क्योंकि इसमें कलात्मक अभिव्यक्ति को सामाजिक दिन जिम्मेदारी के साथ जोड़ा गया था जिससे छात्रों को अपने योगदान पर उपलब्धि और गर्व की प्राप्ति हो साथ ही उनकी अनूठी और कलात्मक रचनाओं को सराहना मिली जिसे भी कई संभावित उद्यमी उप कर्म के रूप में कार्य कर सके कार्यक्रम की सफलता पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना झा ने कहा की पीडी लाइट के सहयोग से हमारे छात्रों की रचनात्मक
क्षमता को उभारतने और उन्हें अवसर प्रदान करने का एक सफल प्रयास किया है।

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से हम छात्रों को एक बाजार उपलब्ध कराते हैं जिससे वह लोगों की रुचि और उनके पसंद के अनुसार उनका सामान उपलब्ध करा सके। इस कोर्स के माध्यम से हम छात्रों में आत्मविश्वास और अवसर प्रदान कर सकते हैं ताकि भविष्य में भी इस तरह के कार्य करने में रुचि लें और दूसरों को भी प्रेरित करें। एकेडमिक डीन डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहां की हमें छात्रों को ऐसे अवसर प्रदान करना चाहिए जो उनके सुखद भविष्य के लिए सुनहरा अवसर हो।

विभाग अध्यक्ष डॉ नीरज पांडे ने कहा क्रिएटिव आर्टवर्क सर्टिफिकेट ट्रेनिंग कोर्स में सम्मिलित सभी लोगों का अनुभव बहुत ही सकारात्मक रहा हमारे छात्रों ने न केवल नए कौशल सीखे हैं बल्कि सृजन और नवाचार में अपनी क्षमता और आत्मविश्वास भी हासिल किया है। राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के साथ आयोजित या प्रदर्शनी इन युवा कलाकारों की उधमशीलता की क्षमता को उजागर करने का महत्वपूर्ण कदम है। हमें आशा है कि उन्होंने जो कुछ भी सीखा है उसे रोजगार के रूप में जरूर अपनाएंगे।

क्रिएटिव आर्टवर्क सर्टिफिकेट ट्रेनिंग कोर्स की संबंध में डॉ सीमा द्विवेदी ने छात्रों को उनकी रचनात्मक क्षमता के प्रोत्साहित करने में उनका उत्साहवर्धन किया। उनके मार्गदर्शन से ही छात्रों ने पूरे मनोयोग से इस कार्यशाला में रुचि ली और अपना उत्साह दिखाया शिक्षा विभाग पिडीलाइट के सहयोग से इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करने की आशा करता है जो छात्रों के मध्य रचनात्मकता संस्कृत समरसता और उधमशीलता की सोच को आगे ले जा सके और एक अच्छे भविष्य का निर्माण कर सकें।


scroll to top