रायपुर। 108 संजीवनी एक्सप्रेस अपने नाम के अनुरूप हर विषम परिस्थिति में लोगों को त्वरित और बेहतर आपातकालीन सेवा प्रदान कर रही है, चाहे बात घायलों की हो या गर्भवती महिलाओं की। कर्मठ संजीवनी कर्मी सेवा और समर्पण से लोगों को जल्द से जल्द चिकित्सा सुविधा मुहैय्या कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार देखने को मिला जहां 108 की टीम ने गर्भवती महिला का एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया।
मिली जानकारी के अनुसार बिरगांव निवासी गर्भवती महिला ललिता बाई उम्र 28 वर्ष, पति पवन कुमार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने सीएचसी बिरगांव में एडमिट कराया था, किन्तु महिला का बीपी हाई होने पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर अंबेडकर हॉस्पिटल रिफर किया और इसकी सूचना 108 को दी। सूचना मिलते ही पायलट दीपक कुमार और ईएमटी लक्ष्मी रजक बिना देर किए ललिता को एम्बुलेंस में शिफ्ट कर हायर सेंटर के लिए रवाना हुए। एम्बुलेंस 3 किलोमीटर तक का ही फ़ासला तय कर पाई थी कि गर्भवती महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी और बच्ची का सिर बाहर आने लगा था। ईएमटी ललिता ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए सर्वप्रथम ईआरसीपी के माध्यम से डक्टर को वस्तुस्थिति से अवगत कराया और परिजनों की सहमति उपरांत एम्बुलेंस को सड़क किनारे सुरक्षित खड़ी कर प्रसव प्रक्रिया प्रारंभ किया। इस दौरान पायलट दीपक कुमार भी ईएमटी की मदद करते रहें। महिला ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। बच्ची की किलकारी गूँजते ही सभी ने राहत की सांस ली। स्वस्थ प्रसव पश्चात माँ – बेटी को अंबडेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुरक्षित प्रसव के लिए परिजनों ने 108 टीम को धन्यवाद दिया।