सुकमा 27 जून 2023 :- पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़….मुठभेड़ में एक हार्डकोर नक्सली सोडी दुला ढेर सोडी दुला नक्सली संगठन में कोंटा एरिया कमेटी अंतर्गत एरिया एक्शन टीम सदस्य, एरिया जनताना सरकार सदस्य एवं रेगड़गट्टा जनताना सरकार अध्यक्ष के पद पर सक्रिय रूप से कार्यरत था। सोडी दुला पर दर्ज हैं नक्सल अपराध के 15 मामले नक्सली उपस्थिति की आसूचना पर रवाना की गई थी टीम।


पुलिस एवं नक्सलियों के मध्य गोलीबारी में 02-03 नक्सली घायल जिन्हें उनके साथी लेकर भागे


DRG, जिलाबल एवं सीआपीएफ 219, 228 वाहिनी की संयुक्त कार्यवाही।


थाना भेजी व एर्राबोर अंतर्गत ग्राम मरईगुड़ा, रेगड़गट्टा क्षेत्र में कोंटा एरिया कमेटी के नक्सल वेट्टी भीमा,मंगडू, कोसी,सोडी दुला व अन्य नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर ज़िला पुलिस सुकमा व DRG की टीम एवम सीआरपीएफ को नक्सल विरोधी अभियान के तहत उक्त स्थानों की ओर रवाना किया गया था ।
उक्त अभियान के दौरान आज दोपहर बोदगुबली गांव के जंगल में नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर घात लगाकर फायरिंग किया गया, जिस पर जवानों द्वारा तुरंत मोर्चा लेते हुए जवाबी कार्यवाहीं की गई, जिस पर नक्सलियों को पीछे हटना पड़ा। मुठभेड़ बाद घटना स्थल की सर्चिंग करने पर एक नक्सली का शव सहित एक भरमार बंदूक ,IED, जिलेटिन रॉड, कॉर्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर अन्य सामग्री seize किया गया है।
इस कार्यवाही में 2-4 नक्सलियों के घायल होने की सूचना है। टीम अभी अभियान में है और इलाक़े की गहन सर्चिंग की जा रही है । विस्तृत जानकारी टीम के वापस लौटनें पर दी जाएगी।