मुठभेड़ ब्रेकिंग:-  बीजापुर के गंगालूर क्षेत्र के पीडिया के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़   12 माओवादी ढेर….अस्थाई कैम्प को किया ध्वस्त मौके से हथियार विस्फोटक वर्दी माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद….

IMG_20240511_001923.jpg

बीजापुर  11 मई   2024:- बीजापुर के गगांलूर क्षेत्र के पीड़िया के जंगल में आज पुलिस के साथ नक्सलियों की जबरदस्त मुठभेड़ हुई इस मुठभेड़ में पुलिस को अच्छी खासी सफलता मिली कई घंटे तक चली फायरिंग के बाद तलाशी के दौरान 12 नक्सलियों के  शव बरामद हुए माओवादियों के द्वारा स्थापित अस्थाई कैम्प को ध्वस्त किया गया ।

मौके से बीजीएल लॉंचर , 12 बोर बंदूक, कंटरी मेड रायफल, भारी मात्रा में विस्फोटक, दवाईया, माओवादी वर्दी, माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद ।

पीड़िया के जंगल में प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों के पश्चिम बस्तर डिवीज़न एसजेसी लेंगू , पापा राव , दरभा डिवीज़न SZC चैतू , पीएलजीए कंपनी नम्बर 02 के कमांडर वेल्ला, platoon 13, platoon 12, गंगालूर एरिया कमेटी सचिव दिनेश मोड़ियम एवं अन्य 100-150 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर सुरक्षा बलो की कार्यवाही ।


जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 08/05/2024 को थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत पीड़िया के जंगलों में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन पीएलजीए कंपनी नम्बर 02 कमांडर वेल्ला, गंगालूर एरिया कमेटी सचिव दिनेश मोड़ियम एवं अन्य 100-150 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी सुकमा, बस्तर फाइटर, एसटीएफ एवं कोबरा 210, 202 , 85 CRPF की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी ।

सर्च अभियान के दौरान  10/05/2024 के तड़के सुबह 06.00 बजे पीड़िया के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच अलग-अलग स्थानों पर मुठभेड़ हुई । मुठभेड़ पश्चात् मौके से 12 माओवादियों के शव बरामद , बीजीएल लॉंचर , 12 बोर बंदूक, कंटरी मेड रायफल, बीजीएल सेल, भारी मात्रा में विस्फोटक, माओवादी वर्दी, पिटठू, दवाईया प्रतिबंधित माओवादी संगठन का प्रचार प्रसार की सामग्री एवं माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया ।

सुरक्षा बलो द्वारा अभियान के दौरान पीड़िया के जंगल में माओवादियों द्वारा स्थापित अस्थाई कैम्प को ध्वस्त किया गया ।

क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग की कार्यवाही जारी है ।


scroll to top