महासमुंद 12 अक्टूबर 2022:! घटना का विवरण इस प्रकार है कि 24 सितंबर को प्रार्थी श्रीमती प्रमिला मंडावी पति स्व0 यशवंत टेकाम 45 वर्ष साकिन न्यू सिविल लाईन महासमुन्द थाना महासमुन्द के द्वारा थाना महासमुन्द में आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि यह पुलिस विभाग में निरीक्षक के पद वर्तमान में EOW रायपुर में पदस्थ है रायपुर में पदस्थापना होने के कारण न्यु सिविल लाईन महासमुंद का मकान बंद रहता है महिना में एक दो बार आकर साफ सफाई कर ताला बंद कर रायपुर चली जाती है, पिछले माह 07 अगस्त 2022 को प्रार्थिया अपने न्यु सिविल लाईन स्थित मकान में आकर साफ सफाई कर पुन: ताला बंद कर सामने गेट की चाबी गुलाब नामक व्यक्ति को देख रेख हेतु समझाकर देकर शाम 07 बजे रायपुर चली गई थी…,
कि 23.09.2022 को रात्रि 9 बजे अपने मकान में आकर गुलाब बघेल से सामने गेट का चाबी लेकर खोली तो देखी कि मकान के मेन दरवाजा का ताला टूटा हुआ तथा मकान खुला हुआ था, फिर घर के अंदर जाकर देखी तो घर के अंदर के सभी कमरों के ताले टुटे हुए थे एवं घर का सारा सामान बिखड़ा पड़ा था । बाथरूम में लगे जगुआर कम्पनी का जम्बो सेट, सावर युनिट, बाथ हेंगर(राड), बर्तन सेट कांसा का (थाली, लोटा, कटोरी, गिलास के 6-6 सेट), 01 इंडेन गैस सिलेण्डर, 01 लेडिस सायकल, पूजा के चांदी के सिक्के करीब 10 नग(5-10 ग्राम के), 01 सो पीस एवं साड़िया, बच्चों के कपड़े, बर्तन, आलड्राप आदि अन्य सामान जुमला कीमती करीब 35000 रूपये को अज्ञात चोर घर के दरवाजे का ताला तोड़कर प्रार्थिया घर के अंदर अनाधिकृत प्रवेश कर चोरी कर ले गया है।
कि प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना महासमुन्द में अपराध क्र0 423/22 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री भोजराम पटेल (IPS) ने घटना की गंभीरता को देखते हुये एवं शीघ्र घटना स्थल पहुच कर घटना स्थल निरीक्षण कर थाना प्रभारी महासमुन्द, को आरोपी की पता तलाश करने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द के निर्देशित पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली महासमुन्द में आरोपी की पतासाजी हेतु टीम का गठन किया गया। जो महासमुन्द क्षेत्र अलग-अलग दिशाओं में सीसीटीवी फुटेज, तकनीकि सहायता एवं लोगो से पुछताछ , मुखबीर लगाकर अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र करना शुरू किया एवं टीम द्वारा घटना का निरीक्षण किया गया। आरोपी की पता साजी के दौरान 11.10.22 को मुखबीर की सूचना मिली कि कुछ लड़के चोरी का सामान बेचने के लिये ग्राहक हेतु पुछताछ कर रहे है कि मुखबीर सूचना पर मौका वार्ड नं. 28 मौहारीभाठा पहुंचकर संदेही लड़के 1 टकेश, 2 लक्ष्मण उर्फ लल्ला धीवर 3. आशु उर्फ यशवंत 4. बिट्टू उर्फ विवेक सोनवानी 5. भूपेन्द्र उर्फ विक्की ध्रुव 6. आकाश उर्फ टकेश्वर से हमराह स्टॉफ घेराबंदी कर पकडे । संदेहीयो को टीम द्वारा पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो अपना नाम 1 टकेश, 2 लक्ष्मण उर्फ लल्ला धीवर 3. आशु उर्फ यशवंत 4. बिट्टू उर्फ विवेक सोनवानी 5. भूपेन्द्र उर्फ विक्की ध्रुव 6. आकाश उर्फ टकेश्वर साकिनान मौहारी भाठा महासमुन्द का निवासी होना बताया।
संदेही यो से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पुलिस टीम को गोलमोल जवाब देकर टाल मटोल करने लगा। टीम के द्वारा संदेहीयो से कडाई से पूछताछ करने पर अततः टूट गया और अपराध करना स्वीकार किया। बताया कि मौहारीभाठा के पास एक सूने मकान में करीब एक माह पूर्व रात्रि में 12.00 से 01.00 बजे एक राय होकर सभी मकान के अंदर लोहा के गेट को कूदकर अंदर लगे दरवाजा को तोड़कर घर के अंदर रखे उक्त चोरी गये मशरूका को चोरी करना स्वीकार तथा चोरी किये गया जगुआर कम्पनी का जम्बो सेट, सावर युनिट, बाथ हेंगर(राड), बर्तन सेट कांसा का (थाली, लोटा, कटोरी, गिलास के 6-6 सेट), 01 इंडेन गैस सिलेण्डर, 01 लेडिस सायकल, पूजा के चांदी के सिक्के करीब 10 नग(5-10 ग्राम के), 01 सो पीस एवं साड़िया, बच्चों के कपड़े घर में छिपाकर रखना बताया। अपचारी बालको के कब्जे से जगुआर कम्पनी का जम्बो सेट, सावर युनिट, बाथ हेंगर (राड) , बर्तन सेट कांसा का (थाली, लोटा, कटोरी, गिलास के 6-6 सेट) , 01 लेडिस सायकल किमती करीबन 1,10,000/- रूपये जप्त किया गया।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द अजय त्रिपाठी के निर्देशन मे थाना प्रभारी महासमुन्द निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, एवं थाना महासमुन्द टीम सउनि सुधीर सिंह ठाकुर, आरक्षक 385 विजय जांगडे , 429 ईतवारी ओंगरे के द्वारा की गई।
जप्त सम्पत्ति –
- जगुआर कम्पनी का जम्बो सेट सावर युनिट, बाथ हेंगर, नल 02 सेट
- कांस की थाली 06 नग, कांस की कटोरी 04 नग, कांस की गिलास 06 नग, कांस की लोटा 04 नग,
पीतल का पराट 01 नग - लेडिस सायकल 01 नग
कुल जुमला किमती 1,10,000/- रूपये