बारिश भी नहीं डिगा सकी शिव भक्तों को, अन्य दिनों की अपेक्षा कथा स्थल पर उमड़ी ज्यादा भीड़….
00 ट्रेन और बस में लोगों को बमुश्किल मिली पांव रखने की जगह….
00 संडे की छुट्टी के चलते सुबह 8 बजे की भर गए थे सभी पंडाल…

IMG-20230430-WA0242-1.jpg

भिलाई नगर 30 अप्रैल 2023/ शहर में चल रहे पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा सुनने आज बारिश के बावजूद भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वैसे तो कथा सुनने रोज लोगों का मेला सा लग रहा है। लेकिन आज संडे की छुट्टी के चलते शिव भक्तों का उत्साह ने लगातार हो रही बारिश को भी धता बता दिया। इसका सार्वजनिक ट्रैफिक पर भी असर देखने को मिला। ट्रेन और बस में लोगों को पांव रखने की जगह बमुश्किल नसीब हो पाई।


इस्पात नगरी के जयंती स्टेडियम मैदान में अंतर्राष्ट्रीय शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का कार्यक्रम 25 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित है। शिव महापुराण कथा का श्रवण करने के लिए देश के कई हिस्सों से लाखों भक्त आ रहे हैं। जिसमें सबसे अधिक ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं। हर दिन रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है।

आज कथा के छठवें दिन रविवार अवकाश होने से लाखों लोगों का आगमन कथा स्थल पर हुआ। रेलवे स्टेशन पर जनरल टिकट बुकिंग सामान्य दिनों की तुलना में काफी अधिक बढ़ गई। रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन की जनरल टिकट बुकिंग बढने के साथ रिजर्वेशन वाले टिकट भी फुल हो गए। भिलाई पावरहाउस और दुर्ग रेलवे स्टेशन पर दोनों साइड की ट्रेनों पर भारी संख्या में लोगों का आगमन होता रहा।

बसों में भी यात्रियों को बैठने के लिए सीट तक नहीं मिल पा रही थी। सबसे अधिक लोग बसों से सफर कर रहे हैं। रायपुर में दुर्ग सहित ग्रामीण अंचल के रूट की बसों में सुबह एवं शाम के समय बैठने के लिए सीट तक नहीं मिल रही है। यात्रियों की संख्या बढने से ऑटो, मैजिक वाहन चालकों को रोजगार मिल रहा है।


कथा सुनने के लिए भिलाई – दुर्ग के अलावा रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव व डोंगरगढ़ तक से लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इस वजह से इस रुट पर चलने वाली लोकल ट्रेनों में आज रविवार होने से यात्रियों को बमुश्किल पांव रखने की जगह मिल पा रही थी। जनरल कोच में जगह नहीं मिलने से एक्सप्रेस ट्रेनों के स्लीपर कोच में भी काफी भीड़ देखी गई। शाम को कथा के समापन के बाद ये सभी श्रद्धालु इन शहरों की तरफ जाने वाली ट्रेनों में सवार हो जाते हैं। जिससे ट्रेनों के सभी कोच में भीड़ बढ़ जाती है। इनमें से अधिकांश लोग बिना आरक्षित टिकट के स्लीपर कोच में सवार होने से मजबूर हो रहे हैं।



00 बेअसर साबित हुई घर में कथा सुनने की अपील
शहर में रात भर बारिश हुई है। इसकी वजह से जगह-जगह पानी भर गया है। जयंती स्टेडियम में आयोजित शिव महापुराण कथा स्थल में भी पानी भर गया है। इसकी वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती है। रविवार की कथा के लिए खुद पंडित प्रदीप मिश्रा व आयोजन समिति के प्रमुख विनोद सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है। जिसमें उन्होंने अपील करते लिखा है कि-भिलाई कथा में शनिवार की रात्रि अत्याधिक शिव भक्त आने के कारण रविवार को बहुत अधिक संख्या में बारिश हुई। इस वजह से आप सभी शिव भक्तों से निवेदन है कि आज की कथा आप सभी घर पर ही सुने।

आयोजन समिति के प्रमुख विनोद सिंह ने बताया कि, रातभर हमारी टीम श्रद्धालुओं की मदद में लगी रही। हमने पॉलिथिन बटवाए, ताकि बारिश में कोई सामान न भीगे। रात में पंडाल में सभी को रखा गया। लोगों की मदद के लिए हम हमेशा आगे रहें और आगे भी रहेंगे। मैं भी अपील करता हूं कि रविवार की कथा भिलाईवासी घर से ही सुनें। इसके बाद भी कथा स्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।


scroll to top