हनुमान भक्ति में सराबोर शहर का कोना – कोना….
00 सेक्टर 9 संकट मोचन मंदिर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब…..
00 अभिषेक, पूजन व हवन आदि कर मनाया गया जन्मोत्सव…. चरोदा के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में उमड़े भक्त…. थाना परिसर में भी हनुमान जन्मोत्सव की रही धूम भोग भंडारा का भी हुआ आयोजन….

IMG-20230406-WA0472.jpg


भिलाई नगर 6 अप्रैल 2023। अजर-अमर भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव पर आज ट्विन सिटी भगवा रंग से सराबोर रहा। सेक्टर 9 हॉस्पिटल परिसर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना के लिए सुबह से उमड़ा आस्था का जनसैलाब देखते बना। दोपहर बाद आयोजित भोग भंडारा में महाप्रसाद ग्रहण करने हनुमान भक्तों में होड़ मची रही। आज भी शहर में विभिन्न स्थानों पर हनुमान भक्तों ने भव्य शोभा जुलूस निकाला जो शहर में आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा भिलाई शहर के विभिन्न थानों में भी हनुमान जयंती हनुमान जन्मोत्सव समारोह देखने को मिला छावनी थाना, भिलाई भट्टी, सेक्टर 6 कोतवाली थाना, सुपेला थाना, जामुल थाना, पुरानी भिलाई थाना में भी स्थित हनुमान मंदिर में भोग भंडारा पूर्णाहुति का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर भारी संख्या में पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और वह भंडारा ग्रहण किया


हनुमान जी के जन्मोत्सव मनाने सनातन धर्मियों में आज जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। शहर के हर छोटे से लेकर बड़े हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ विविध धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया गया। भिलाई शहर में प्रसिद्ध सेक्टर 9 हॉस्पिटल परिसर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में सबसे अधिक भीड़ रही। हनुमान भक्तों ने घंटों कतार में खड़े होकर दर्शन पूजन किया। यहां पर प्रात: 4 बजे हनुमान जी का अभिषेक किया गया। इसके साथ ही वेदी पूजा, हनुमान जी का अभिषेक, हवन और आरती हुई। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने सहभागिता प्रदान किया।

कुछ हनुमान भक्त ऐसे भी नजर आए जो भीड़ से बचने आधी रात को ही नहा धोकर मंदिर पहुंच गए थे। पंडित हनु महाराज के नेतृत्व में यहां विविध अनुष्ठान के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। भिलाई – दुर्ग ही नहीं बल्कि जिले और प्रदेश के अलग अलग जगहों से इस मंदिर में विराजित संकट मोचन हनुमान जी का दर्शन और पूजा अर्चना करने भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। दोपहर बाद यहां पर आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने भक्तों में होड़ सी मची रही।

दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर तालाब के किनारे वार्ड 27 शास्त्री नगर कैंप 1 भिलाई में भी धूमधाम से श्री अखंड रामधुनी एवं हनुमान जयंती समारोह का आयोजन किया गया यज्ञ परिक्रमा भंडारा प्रसाद का आयोजन देर रात तक चलता रहा लगभग 4 से 5000 लोगों ने महा भंडारा में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर सी मार्केट सेक्टर वन, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर महाराणा प्रताप भवन परिसर सेक्टर 7,

हनुमान मंदिर सिविक सेंटर परिसर हनुमान मंदिर सड़क 2 सेक्टर 6, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, भिलाई शहर विधायक देवेंद्र यादव महापौर नीरज पाल श्री राम जन्म उत्सव समिति के युवा विग के अध्यक्ष मनीष पांडेय, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राकेश पांडेय, नगर निगम में उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह, मैं शहर के हनुमान मंदिरों में भ्रमण कर प्रसाद ग्रहण करके लोगों को हनुमान जन्म उत्सव की बधाई दी


भिलाई शहर में टाउनशिप के विभिन्न सेक्टर में स्थित हनुमान मंदिरों में भी सुबह से पूजा अर्चना चलती रही। इसी तरह की स्थिति सुपेला, नेहरू नगर, राधिका नगर, वैशाली नगर, रामनगर, केम्प क्षेत्र, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, खुर्सीपार, जामुल, रिसाली, मरोदा सहित अन्य इलाकों के हनुमान मंदिर में बनी रही। अनेक मंदिर में एक दिन पहले से ही रामचरित मानस का अखण्ड पाठ प्रारंभ हो गया था। इस दौरान हनुमान भक्तों को उत्साह देखने लायक रहा। भिलाई – दुर्ग के प्रमुख चौक चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर हनुमान जी की पूजा अर्चना व हवन कर भोग भंडारा आयोजित किया गया।

चरोदा के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में उमड़े भक्त
भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव पर आज रेल नगरी चरोदा के बस स्टैंड समीप स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने भक्त उमड़ पड़े। इस मंदिर में सुबह भोर होने से पहले ही हनुमान भक्तों का तांता लग चुका था। समय के साथ यहां श्रृद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती चली गई। पंडित संतोष शर्मा के नेतृत्व में अभिषेक, पूजन और हवन आदि कर भोग भंडारा का आयोजन किया गया।


चरोदा दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के प्रति आसपास के लोगों में गहरी आस्था रही है। इसका प्रमाण आज हनुमान जन्मोत्सव पर देखा गया। भिलाई-3 चरोदा नगर निगम क्षेत्र के अलावा दूर दूर से हनुमान भक्तों ने इस मंदिर में आकर पूजा अर्चना कर सुख शांति और समृद्धि की कामना की। सुबह वेदी पूजन के बाद हनुमान जी का अभिषेक किया गया। फिर हवन और महा आरती के बाद दोपहर में आयोजित महा भंडारा में हजारों भक्तों ने हनुमान जी का प्रसाद ग्रहण किया।


बताया जाता है कि 60 के दशक के दौरान चरोदा में भयंकर तूफान आया था। इस तूफान ने एक पैसेंजर ट्रेन को पलट दिया था। इससे उस तूफान की भयावहता का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। लेकिन इस भयंकर तूफान के बावजूद चरोदा के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर का ध्वज पूरे शान के साथ लहरा रहा था। जबकि इलाके के अन्य मंदिर और घरों में लगे ध्वज धराशाई हो गए थे।

भयंकर तूफान में ध्वज का बाल बांका नहीं होने को मंदिर में विराजित हनुमान जी की शक्ति का प्रत्यक्ष प्रमाण मानकर लोगों की आस्था बढ़ती चली गई। आज चरोदा के इस मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर उमड़ी भीड़ ने इस बात को बखूबी प्रमाणित कर दिखाया है।


scroll to top