सफाई हम सबका कर्तव्य, इसे बनाएं आदत -: मनीष पाण्डेय…
00 यंगिस्तान क्रिकेट के सातवें दिन भी मैदान में चला स्वच्छता अभियान…..
00 खिलाड़ियों को छक्का लगाने पर दिए गए नगद पुरस्कार……

IMG-20230112-WA0400.jpg

भिलाई नगर 12 जनवरी 2023। श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा आय़ोजित यंगिस्तान कप 2023 के सातवें दिन आज मैदान में खिलाड़ियों और युवाओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता देखते ही बन रही थी। समिति के युवा सदस्यों औऱ खिलाड़ियों द्वारा मैदान में पहले जमकर सफाई की तत्पश्चात मैच की शुरूआत की गई। युवाओं औऱ समिति के सदस्यों के इस सराहनीय कार्य के लिए समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने भी सबकी पीठ थपथपाई औऱ साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि सफाई हम सबका कर्तव्य है और हमें इसे अपनी आदत बनाना है ताकि हम सब मिलकर भिलाई को एक बार फिर से स्वच्छ बना सकें। इस दौरान मैदान में उपस्थित अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को छक्का लगाने पर नगद पुरूस्कार भी दिये गये

यंगिस्तान कप के अंतर्गत आज कुल 16 मैच खेले गये। जिसमें रिसाली दशहरा मैदान मे 6 मैच खेले गये, जहां पहला मैच मरौदा वार्रीयस और ड्रिम इलेवन के बीच खेला गया जिसमें ड्रिम इलेवन ने 44 रन  से जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मैच में श्रीराम सेक्टर 4  और एमसीए इलेवन सेक्टर 10 के बीच खेला गया, जिसमे एमसीए इलेवन ने 56 रन से जीत हासिल की। वहीं तीसरे मैच में लगान इलेवन रिसाली और बोल बम सेक्टर 6 के बीच भिड़ंत हुई

जिसमें बोल बम ने एकतरफा बिना विकेट खोए 103 रन बना कर जीत दर्ज की। चौथा मैच वांटेड इलेवन और पुलिस लाईन दुर्ग के बीच खेला गया जिसमें वांटेड ने  8 विकेट, पाचवां मैच  टीएमसी और आरआर सेक्टर 2  के बीच खेला गया जिसमें  टीएमसी ने जीत दर्ज की। इसी क्रम में छठवां मैच महिला टीम नितया इलेवन सेक्टर 7 और डायमंड मरोदा के बीच खेला गया जिसमें डायमंड मरोदा ने जीत दर्ज की।

खुर्सीपार में कुल 5 मैच खेले गये जिसमें पहला मैच शिरालेन औऱ ए टू जेड के बीच खेला गया, जहां ए टू जेड ने 56 रन से जीत हासिल की। वहीं दूसरे मैच में सांई इलेवन ने 23 रन, तीसरे मैच में कटप्पा इलेवन ने 57 रन, चौथे मैच में भिलाई चेम्पियन ने 12 रन और पांचवे मैच में सायको ब्वायज ने 20 रन से जीत हासिल की।

इसी तरह राधिका नगर में कुल 5 मैच खेले गये जिसमें पहले मैच में सीजी इलेवन ने 3 विकेट, दूसरे मैच में बैड ब्वायज ने 6 विकेट, तीसरे मैच मे शिवाजी ब्वायज ने 25 रन, चौथे मैच में लायन इलेवन ने 22 रन औऱ पांचवे मैच में जेएसआर ने 22 रन से जीत हासिल की। इस दौरान मुख्य रूप से मुकेश पाण्डेय, विनोद सिंह, श्यामसुंदर राव, रंगबहादुर सिंह, मुकेश पाण्डेय, नवल साहू, यशवंत राजपूत, श्रीनू, आदित्य टोप्पा, अकबर अली, मदन सेन, प्रकाश यादव, अंजय पाण्डेय, जावेद अख्तर, छोटेलाल चौधरी, शंकर केडिया आदि उपस्थित थे।


scroll to top