भिलाई श्रमिक सभा HMS की कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष एच. एस. मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न…. श्रमिक सभा की नीतियों से प्रभावित होकर सुनील कुमार प्रवीण कुमार सौदागर दुर्गेश प्रसाद नितेश ध्रुव राजेश सरफु खान ने एसएमएस की सदस्यता ली….

IMG-20230903-WA0506.jpg

भिलाई नगर 3 सितंबर 2023 :- भिलाई श्रमिक सभा ( HMS) के कार्यकारणी की बैठक भिलाई निवास कॉफ़ी हाउस में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता हिन्द मजदूर सभा के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष व भिलाई श्रमिक सभा के अध्यक्ष श्री एच एस मिश्रा ने की इस बैठक में भिलाई श्रमिक सभा के नीतियों से प्रभावित होकर श्री नितेश्वर ध्रुव श्री सुनील कुमार श्री राजेश श्री सरफू खान श्री दुर्गेश प्रसाद श्री परवीन कुमार सौदागर व श्री सुनील कुमार ने भिलाई श्रमिक सभा की सदस्यता ग्रहण की इन सभी को अध्यक्ष श्री एच एस मिश्रा की अनुमति से व समस्त कार्यकारणी के समर्थन से कार्यकारणी सदस्य बनाया गया उपस्थित सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि कर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया

बैठक के प्रारंभ में श्री देवेंद्र कुमार सिंह ने दुर्गापुर में 9 व 10 सितम्बर को होने वाले स्मेफी के राष्ट्रीय सम्मेलन की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष हमारे हिन्द मजदूर सभा के स्थापना का 75 वां वर्ष है और इसे पूरे देश मे हीरक जयंती महोत्सव के रुप मे मनाया जा रहा है श्री देवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि इस अवसर पर स्टील मेटल एंड इंजियरिंग वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SMEFI)के 11 वें राष्ट्रीय अधिवेशन को हम सबको मिलकर सफल बनाना है

श्री देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि हमारे अध्यक्ष श्री एच एस मिश्रा जी 74 वर्ष के उम्र में भी इतने ज्यादा उत्साहित व ऊर्जावान हैं कि हम सब उनसे प्रेरणा लेते हैं जिनकी एक मात्र इच्छा है कि उनके नेतृत्व में भिलाई श्रमिक सभा (HMS) भिलाई की नम्बर वन यूनियन बने सभी साथियों ने करतल ध्वनि के साथ कहा हम सब हमारे अध्यक्ष श्री एच एस मिश्रा की इस इच्छा को अवश्य पूर्ण करेंगे । श्री देवेन्द्र कुमार सिंह ने भिलाई श्रमिक सभा के पदाधिकारियों को बताया कि अगस्त माह में सेल का कैश कलेक्शन लक्ष्य से 2000 करोड़ ज्यादा हुआ है जिसका पूरा क्रेडिट हमारे मेहनतकश कर्मचारियों को जाता है उम्मीद है

आने वाले त्यौहार पर कर्मचारियों को मिलने वाले बोनस (एक्सग्रेसिया) में इसका लाभ कर्मचारियों को भी मिलेगा ।श्री जी जोगेंद्र राव ने कहा कि स्टील मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SMEFI)के राष्ट्रीय महासचिव व एन जे सी एस सदस्य श्री संजय वधावकर जी व राजेंद्र सिंह जी ने सेल चेयरमैन से मिलकर 39 माह के बकाया एरियर्स नाइट शिफ़्ट अलाउंस व अन्य बकाया मुद्दों के निराकरण की मांग की जिस पर सेल चेयरमैन ने जल्द ही बैठक बुलाने की सहमति प्रदान की है श्री जोगेंद्र राव ने कहा यदि जल्द ही बैठक बुलाकर सभी मुद्दों का निराकरण नही होता तो हम अपने राष्ट्रीय नेताओं के निर्देश पर हर तरह के संघर्ष के लिए तैयार है।

श्री प्रेम सिंह चंदेल ने सभी साथियों को जानकारी देते हुए बताया कि कोल फील्ड में 2023 के सदस्यता वेरिफिकेशन में हमारी एच एम एस यूनियन देश मे नम्बर वन यूनियन बन गई है श्री प्रेम सिंह चंदेल ने सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया कि आप अपने अपने कार्यक्षेत्र में सक्रिय रह कर अपने हर वाजिब मांगों को लेकर प्रबंधन से चर्चा करें सार्थक पहल न होने पर हम संघर्ष का रास्ता भी अपनाएंगें ।


श्री राजेश शर्मा ने संयंत्र में हो रहे मैनपावर की कमी की ओर ध्यान दिलाया मैनपावर की कमी से सुरक्षा नियमों को भी दरकिनार कर कार्य करना आज कर्मचारियों की मजबूरी बन गई है। जिससे कभी भी गम्भीर दुर्घटना की पुनरावृत्ति हो सकती है
श्री मनोज जगदाले ने कहा कि रिटायर्ड व्यक्ति को अंतिम भुगतान सम्बंधित जानकारी समय पर देनी चाहिए ।दवाइयों का रिम्बर्समेंट भरने में कई कर्मचारियों को दिक्कत होती है इसकी व्यवस्था पर्सनल विभाग द्वारा किया जाना चाहिए। विभिन्न विभागों से स्थानांतरित हो कर गए वरिष्ठ कर्मचारियों के पदनाम व वरिष्ठता क्रम में हुई विसंगतियों को दूर किया जाना चाहिए। इस पर प्रबंधन द्वारा ध्यान दिया जाना चाहिए


धनीराम सोनवानी ने कहा कि ठेका श्रमिकों का ठेकेदार द्वारा शोषण किया जा रहा उनसे लगातार कार्य करवाया जा रहा बिना साप्ताहिक अवकाश दिए दो दो शिफ़्ट में उनसे कार्य करवाया जा रहा। यंहा तक जूनियर अधिकारियों द्वारा वरिष्ठ बी एस पी कर्मचारियों से दुर्व्यवहार कर दादागिरी से कार्य करवाया जा रहा। प्रबंधन को अपना ये रवैया बदलना चाहिए अन्यथा बेवजह टकराव की स्थिति निर्मित होगी
श्री देशराज जी द्वारा कहा गया कि EPS 95 में अभी भी संशय व भरम की स्थिति बनी हुई है जिसे प्रबंधन द्वारा दूर किया जाना चाहिए।


अपने अध्यक्षीय उदबोधन में श्री एच एस मिश्रा ने बताया कि एच एम एस यूनियन पूरे देश मे इकलौती ऐसी यूनियन है जिसने श्री प्रेम सिंह चंदेल के सुझाव पर बोरिया गेट पर लगातार 2 वर्षों तक प्रत्येक शनिवार को धरना प्रदर्शन किया उन्होंने अपने सभी साथियों को आश्वस्त करते हुए कहा न हम किसी से दबने वाले हैं न किसी को दबाने वाले किन्तु हर गलत कार्य का विरोध हमारे द्वारा किया जायेगा उन्होंने कहा कि अपने राष्ट्रीय नेताओं से चर्चा कर आप लोगों द्वारा बताई गई सभी समस्याओं का निराकरण करवाने प्रयास करेंगे यदि प्रबंधन जल्द ही सभी लम्बित मुद्दों का निराकरण नही करती तो संघर्ष का बिगुल फूंका जाएगा

जिसकी जवाबदेही प्रबंधन की होगी क्योंकि अब कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट रहासभा के अंत मे श्री जी जोगेंद्र राव द्वारा सभी उपस्थित साथियों को धन्यवाद दिया गया। इस कार्यक्रम में श्री एच एस मिश्रा श्री प्रेमसिंह चंदेल श्री जी जोगेंद्र राव श्री देवेन्द्र कुमार सिंह श्री राजेश शर्मा श्री एच एन भारती श्री देशराज श्री मनोज कुमार जगदाले श्री टिकाराम साहु श्री शिव कुमार श्री महफूज अहमद श्री आर सी तिवारी श्री एस एन सिंह श्री अशोक पंडा श्री पी सी मंडल श्री ए चिन्नय्या श्री विजय कुमार पांडेय श्री विनोद कुमार श्री नितेन्द्र देशलहरे श्री एन के सिंह श्री विशाल कुमार श्री डी आर सोनवानी श्री राजेश सोनकर श्री सरफू खान श्री नितेश्वर ध्रुव श्री पी के सौदागर श्री दुर्गेश प्रसाद श्री सुनील कुमार श्री वी के पटेल श्री एस के वर्मा उपस्थित रहे। कार्यकारणी की इस बैठक को पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने शिक्षकों को समर्पित किया गया।।


scroll to top