EPFO संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए फैसिलिटेशन सेंटर खोला जाना चाहिए….. बीएमएस

IMG-20230707-WA1298.jpg

भिलाई नगर 8 जुलाई 2023:- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन “श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार” की ओर से प्रदेश स्तरीय श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों की संयुक्त मीटिंग 6 जुलाई को क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर में बुलाई गई थी,।


जिसमें केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री रंगनाथ (एमपी सीजी )प्रभारी व क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री अभिषेक कुमार जी के नेतृत्व में मीटिंग रखी गई थी, बीआईएमएस की ओर से कोषाअध्यक्ष रवि चौधरी, सीपीएफ ट्रस्टी आनंद पांडेय व अनिल सिंह ने हिस्सा लिया। भविष्य निधि आयुक्त श्री वी रंगनाथ जी द्वारा ई पी एस 95पेंशन के संदर्भ में प्रदेश स्तरीय यूनियनों के साथ बैठक करके संगठित और असंगठित क्षेत्र के श्रमिको की समस्याओं पर श्रम संगठनों से बात की और उनके विचार सुन उनकी चिंताओं को दूर करने को आश्वास्त किया।


इस बैठक में रवि चौधरी द्वारा सेंट्रल कमिश्नर से ईपीएस 95 के बारे मे कर्मियों मे व्याप्त चिंता की,उनके पेंशन कॉरपस फंड की सुरक्षा का क्या होगी, तथा पेंशन फार्मूला क्या होगा, जवाब में उन्होंने बताया कि किसी को भी अपने फंड के भविष्य को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, जल्द ही एक वेविनार के माध्यम से पेंशन कैलकुलेटर की जानकारी दी जाएगी, इसके अलावा उन्होंने भिलाई में एक फैसिलिटेशन सेंटर की स्थापना की मांग, स्थानीय श्रमिको के समस्याओं को लेकर उठाये गये सवाल के जवाब मे ईपीएफओ द्वारा प्रबंधन की तरफ से एक वर्ष बीत जाने पर आज तक कोई उत्तर न आने पर निराशा व्यक्त की,


सीपीएफ ट्रस्टी आनंद पांडेय द्वारा उचित पेंशन फार्मूला व कर्मचारियों को हो रही दिक्कतों की जानकारी कमिश्नर को दी, साथ ही ठेका श्रमिकों को 30 दिन काम लेकर केवल 26 दिन का वेतन दिया जाता है, जिससे उन्हें 4 दिन के कम वेतन से वंचित रखा जा रहा है l जिससे उनको बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, ठेकेदारों द्वारा नाम, आधार कार्ड के नामों में भारी चूक का विषय उठाया, जो क्लेम सेटलमेंट मे बड़ी समस्या का कारण है।
अनिल सिंह ने बैठक में पेंशन का लाभ कब शुरू होगा की जानकारी मांगी, तो उन्होंने बताया गया कि विगत 10 दिनों से कर्मियों जो इस दायरे में आते हैं चैक करके प्रतिदिन डिमांड नोटिस देने की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है।


scroll to top