नववर्ष के पहले दिन आस्था केन्द्रों में उमड़ा जनसैलाब….
00 मैत्री बाग सहित शहर के अन्य उद्यानों में बिखरी रही रौनक….
00 जश्न मनाने वालों से गुलजार रहे शहर के होटल व रेस्टोरेंट…..

IMG-20230101-WA0490.jpg


भिलाईनगर 01 जनवरी 2023 । नये साल के पहले दिन आज सुबह से ही शहर के धार्मिक आस्था केन्द्रों में लोगों का रेला लगा रहा। अपने-अपने आराध्यों की दर्शन व पूजा अर्चना के बाद ज्यादातर लोग सैर सपाटे पर निकल पड़े। साल के पहले दिन को विशेष व यादगार बनाने वालों के चलते शहर के पार्क और होटल व रेस्टोरेंट जैसे सार्वजनिक स्थलों पर रौनक बिखरी रही।


‌‌ नये वर्ष 2023 के बेहतर रहने की उम्मीद को लेकर शहरवासियों ने मध्यरात्रि में अपने-अपने अंदाज में जश्न मनाया। वहीं आज नये वर्ष के पहले दिन अपनी मंगल कामनाओं के साथ लोगों ने अपने आराध्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना किया। इसके चलते शहर के सेक्टर-9 हास्पिटल परिसर स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में दर्शन व पूजा अर्चना करने वालों की लंबी कतार सुबह से ही नजर आने लगी थी। आस्था के इस केन्द्र में अनेक लोगों ने अपनी तरफ से धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराये।

इस्पात नगरी के सेक्टर-6 स्थित सिर्डी साई बाबा के मंदिर, महाराणा प्रताप भवन परिसर सेक्टर 7 में स्थित आदि शक्ति मां जगदंबा मंदिर, सेक्टर 6 मां बमलेश्वरी मंदिर, में भी आज जनसैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने साई बाबा के दर्शन व पूजन कर वर्ष 2023 के मंगलमय रहने की कामना की। कुम्हारी स्थित सांई धाम और चरोदा के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में भी नव वर्ष के पहले दिन दर्शन पूजन करने अच्छी खासी भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के अन्य मंदिरों में भी रौनक देखते बनी।


सुबह का वक्त पूजा पाठ में बिताने के बाद शहर के अनेक लोगों ने परिवार और दोस्तों के साथ नजदीकी पर्यटन केन्द्रों की ओर रुख किया। नजदीकी पर्यटन केन्द्रों में मुढीपार के नजदीक मनगटा जंगल सफारी, भरदा कला एनीकट, महमरा एनीकट, सगनी घाट डोंगरगढ़ ,भोरमदेव कबीरधाम, शिवनाथ नदी का तट, शामिल है, जहां शहर के लोगों ने जाकर पिकनिक के साथ नये साल को सेलिब्रेट किया।अनेक लोगों ने धमतरी के गंगरेल बांध, बालोद जिले के सिया देही, गरियाबंद जिले के जतमई घटारानी पर्यटन केन्द्रों की ओर रुख किया।


नये साल के पहले दिन ऐसे भी लोगों की कमी नहीं रही जो कहीं बाहर पिकनिक पर जाने के बजाए स्थानीय उद्यान और होटल रेस्टोरेंट में भरपूर आनंद उठाया। होटल व रेस्टोरेंट संचालकों की ओर से भी आज विशेष इंतजाम किए गए थे। शहर के सभी होटल व रेस्टोरेंट में नौजवान पीढ़ी के साथ पारिवारिक भीड़ दोपहर बाद से बनी रही।


scroll to top