कान्यकुब्ज ब्राह्मणों का पारिवारिक परिचय सम्मेलन संपन्न….

IMG-20251222-WA1573.jpg

कान्यकुब्ज ब्राह्मणों का पारिवारिक परिचय सम्मेलन संपन्न

भिलाई नगर 24 दिसंबर 2025:- कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच, मानव आश्रम, सेक्टर -1, भिलाई-दुर्ग में 21 दिसम्बर, 2025 रविवार को विभिन्न राज्यों एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आये कान्यकुब्ज समाज के स्वजनों के मध्य अत्यधिक हर्षोल्लास पूर्वक पारिवारिक परिचय सम्मेलन प्रातः 10:30 बजे से संध्या 5:00 बजे तक अपनी पूर्ण ऊर्जा के साथ मनाया गया।
दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  सुनील दीक्षित, मैनेजिंग डायरेक्टर एफ एस एन एल, भिलाई एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों एवं समाज के संरक्षक, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।


समाज के अध्यक्ष  उमाकांत दीक्षित ने अपने स्वागत उद्बोधन में समाज की महत्ता और समाज की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने वर्ष भर किये गये विभिन्न कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि इस माध्यम से लोगों में जुड़ाव लाने का प्रयास किया जा रहा हैं।


चेतना मंच के महासचिव  रविन्द्र मिश्रा ने अपने प्रतिवेदन में समाज की कार्यकारिणी द्वारा वर्ष भर किये गए कार्यों से उपस्थित जनसमुदाय को अवगत कराया, एवं आने वाले समय की कार्य योजनाओं का वर्णन किया।


समाज के संरक्षक और भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व कार्यपालक निदेशक (वर्क्स)  बी एम के बाजपेई ने रामचरित मानस और श्रीमद् भगवत गीता में बताये गये उपदेशों को मानव जीवन का आधार बनाकर समाज को और अधिक संगठित करने हेतु आवाहन किया।


कान्यकुब्ज समाज, नागपुर के अध्यक्ष  बच्चू पाण्डेय , बिलासपुर के अध्यक्ष  अरविन्द दीक्षित, रायपुर के अध्यक्ष  सुरेश मिश्रा , राजनांदगांव के अध्यक्ष  करुणा शंकर तिवारी, भूतपूर्व अध्यक्ष  अरुण शुक्ल,  वीरेन्द्र पाण्डेय जी,  प्रभुनाथ मिश्रा  ने अपने उद्बोधनों में संपूर्ण छत्तीसगढ़ के कान्यकुब्ज ब्राह्मणों के मध्य और अधिक एकरुपता लाने के लिए जागरूक किया।


इस परिचय सम्मेलन में शामिल हुए युवक – युवतियों ने एवं उनके पालकों ने अति उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर अपना-अपना परिचय सभा के सम्मुख प्रस्तुत किया। जिन्हें अपने अनुरूप संबंध मिले उन्होंने ने आपस में मिलकर संबंध बनाने की चर्चा की।


इस आयोजन के साथ ही कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच द्वारा प्रकाशित वैवाहिक पत्रिका “चेतना” का विमोचन कर सदस्यों को उपलब्ध कराया गया। इसी कड़ी में कान्यकुब्ज समाज के वरिष्ठ सदस्य जो 75 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं ऐसे सदस्यों का समाज के स्वजनों ने “कौस्तुभ सम्मान” से सम्मानित किया गया।
कान्यकुब्ज समाज का नवनिर्मित डिजिटल एप को सभी उपस्थित स्वजनों ने बहुत सराहा और स्वस्फूर्ति से इस ऐप से जुड़कर कहा कि यह आधुनिक तकनीक भविष्य में समाज के लिए बहुउद्देशीय बहुउपयोगी सिद्ध होगी।
संतोष दीक्षित,  रविन्द्र मिश्रा  एवं कार्यकारिणी ने बहुत ही जिम्मेदारीपूर्वक इस कार्यक्रम को सफलता की ओर अग्रसर किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वंदना पाण्डेय , श्रीमती मीतू,  अनिल अवस्थी,  राकेश शुक्ला ने कुशलतापूर्वक किया।


श्रीमती ममता अवस्थी, श्रीमती रमा अग्निहोत्री, श्रीमती सुनीता तिवारी, श्रीमती नम्रता दीक्षित, श्रीमती मिश्रा, श्रीमती श्रुति तिवारी, श्रीमती विद्या तिवारी आदि ने साज सज्जा, पंजीयन, स्वागत एवं अन्य कार्यों में विशेष महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
श्रवण शुक्ल, संजय बाजपेई,  स्वदेश शुक्ल,  बृजकिशोर द्विवेदी, राजकुमार मिश्रा,  संदीप दीक्षित,  अतुल अवस्थी,  दशशं

राजेश मिश्रा,  सतीश शुक्ला,विजय तिवारी ने इस कार्यक्रम में अतुलनीय योगदान दिया। आयोजन के अंत में आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष  आलोक शुक्ला ने किया।


scroll to top