महात्मा गांधी कला मंदिर में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में विख्यात गजल गायक स्व. जगजीत सिंह  को दी गई स्वरांजली…

IMG_20241029_225304.jpg


भिलाई नगर 29 अक्टूबर 2024 :- सिविक सेंटर स्थित महात्मा गांधी कला मंदिर में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में विख्यात गजल गायक स्व. जगजीत सिंह जी को दी गई स्वरांजली


सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा 26 अक्टूबर, 2024 को महात्मा गांधी कला मंदिर में विख्यात गजल गायक स्व. जगजीत सिंह को स्वरांजली दी गई। इस आयोजन में भिलाई इस्पात संयंत्र के  प्रभंजय चतुर्वेदी ने स्व.  जगजीत सिंह की चुनिंदा गजलों को अपने अंदाज में पेश कर उन्हें स्मरण किया। आयोजन में विशेष रूप से मुंबई से पधारे विख्यात वायलिन वादक  दीपक पंडित  उपस्थित हुए जो 23 सालों तक जगजीत  के स्वर-यात्रा के हमसफर रहे हैं।  दीपक पंडित के आगमन के पश्चात इस शाम ने एक नया रूप लिया और समस्त श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।


इस सांस्कृतिक संध्या में जगजीत सिंह  के प्रसिद्ध गजलों को  प्रभंजय चतुर्वेदी ने प्रस्तुत किया, जिस पर  दीपक पंडित ने वायलिन पर संगत की।  दीपक ने अपने वायलिन वादन के अनूठे अंदाज से भिलाई की जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन)  पवन कुमार एवं मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  संदीप माथुर सपत्नीक उपस्थित थे।

कार्यक्रम में  भालचंद्र शेगेकर व  रामचंद्र सरपे ने तबले पर,  दुष्यन्त हरमुख ने बांसुरी पर,  दीपांकर दास व  देवब्रत मजुमदार ने ऑक्टोपैड पर,  भागवत साहू ने ढोलक पर तथा  दिलीप शर्मा ने कीबोर्ड पर संगत की। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के  सुप्रियो सेन ने किया।


scroll to top