अक्षय संस्कृति का पर्व , इस पर देश-दुनिया को गर्व – आचार्य डॉ. महेश चंद्र शर्मा… हेल्पेज इण्डिया करेगी पेंशनर्स का पूरा सहयोग – मुकेश चेलक

दुर्ग 02 मई 2025:- भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ दुर्ग द्वारा अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर केसरी नन्दन हनुमान मन्दिर मीनाक्षी नगर दुर्ग में डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। साहित्य संस्कृति के आचार्य डॉ.महेशचन्द्र शर्मा ने अक्षय तृतीया के महत्त्व पर रोचक और ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का शुभारभ भगवान् विष्णु की पूजा – अर्चना से हुआ। सम्भागीय अध्यक्ष बी.के.वर्मा एवं उच्च शिक्षा के सम्भागीय प्रभारी प्रो.महेशचन्द्र शर्मा ने उनको पुष्प अर्पित किये। अप्रैल में जन्म दिन वाले आठ सदस्यों को तिलक लगाकर बधाई दी गई। आजीवन सदस्यता ग्रहण करनेवालों का बैच लगाकर स्वागत किया गया।

हेल्पेज इण्डिया के प्रतिनिधि मुकेश चेलक ने डिजिटल साक्षरता के तहत ठगी से बचाव तरीकों से पेंशनर्स को अवगत कराया। उन्होंने हेल्पेज इण्डिया के द्वारा किये जारहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी और हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन भी दिया। आचार्य डॉ.महेशचन्द्र शर्मा ने वैदिक साहित्य, रामायण, महाभारत और अनेक ऋषि – मुनियों के सन्दर्भ से अनादि-अनंत अक्षय तृतीया की सांस्कृतिक पृष्टभूमि पर प्रकाश डाला।




उन्होंने गंगा अवतरण, द्रौपदी सम्मान रक्षा, लक्ष्मी का आगमन, शस्त्र और शास्त्र के सक्षम अवतार भगवान् परशुराम, अक्षय धन स्वामी कुबेर, श्री कृष्ण -द्रौपदी, शिव-शक्ति अन्नपूर्णा के अक्षय पात्रों , पितामह भीष्म की तीन अक्षय प्रतिज्ञाओं और महामुनि वेदव्यास – श्रीगणेश द्वारा महाभारत रचना,सुदामा – श्रीकृष्ण की अखण्ड दोस्ती आदि के माध्यम से अक्षय तृतीया को स्मरणीय बनने की बात कही।
डॉ. शर्मा ने बताया कि अभी हालही में संयुक्त राष्ट्र संघ की समिति यूनेस्को द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता और नाट्यशास्त्र को विश्व धरोहर माने-जाने पर अक्षय तृतीया को पूरा भारतवर्ष आज भी गर्व महसूस कर रहा है। कार्यक्रम का सफल संचालन महासचिव पी.आर.साहू ने किया। मौके पर हेल्पेज इण्डिया के प्रशिक्षक सूरज, कनक और रुख़्साना के साथ पेंशनर्स संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी.के. वर्मा, दुर्ग इकाई से एन.पी.मेहता,आर. डी. साहू, यू.के.टिकरिहा, एस.पी.गौतम, शीतल प्रसाद साहू एवं के.पी.देशमुख समेत बड़ी संख्या में सदस्य साथी उपस्थित थे।