धर्मांतरण को लेकर नारायणपुर में जमकर बवाल .. दो पक्षों के बीच चले जमकर पत्थरबाजी और लाठी-डंडे.. नारायणपुर SP सदानंद कुमार घायल…IG बस्तर रेंज सुंदरराज पी, ने नारायणपुर में डाला डेरा…

IMG-20230102-WA0154.jpg

नारायणपुर 02 जनवरी 2023। धर्मांतरण को लेकर आज नारायणपुर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद के बीच जमकर पत्थरबाजी और लाठी-डंडे चले इस दौरान नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक सदानंद कुमार के सर पर चोट आई है जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। सदानंद कुमार के सर पर टांके भी लगाए गए हैं। फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है इधर हालात को देखते हुए आईजी सुंदर राज पी स्थिति की नजाकत को समझते हुए नारायणपुर मे डेरा डाल दिया है आईजी पुलिस अधिकारियों के साथ मामले की समीक्षा कर वस्तुस्थिति पर नजर रखे हुए हैं आई जी के अलावा चार अन्य भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी भी पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नारायणपुर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने बुझाने व आगे की रणनीति पर नजर रखे हुए हैं फिलहाल नारायणपुर में स्थिति सामान्य बताई जा रही हैं…

IG ने बातचीत में बताया कि फिलहाल हालात सामान्य हैं और स्थिति को काबू में कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि वह खुद मौके के लिए रवाना हो कर. नारायणपुर में डेरा डाल दिया है नारायणपुर जिले में धर्म परिवर्तन को लेकर सोमवार को आदिवासी संगठनों का प्रदर्शन हिंसक हो गया। भीड़ ने यहां एक चर्च में तोड़फोड़ की। बीच-बचाव करने जब पुलिस पहुंची तो प्रदर्शनकारियों ने उस पर भी हमला बोल दिया। इस घटना में जिले के SP का सिर फट गया। उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है..

पिछले दो दिनों से जारी है बवाल

विवाद शनिवार रात से शुरू हुआ था। कथित धर्म परिवर्तन से गुस्साए कुछ लोग गोर्रा गांव में हथियार और लाठी-डंडा लेकर घुस गए। यहां इन लोगों ने गांव के लोगों से मारपीट की। गांव के लोगों की भीड़ जुटने पर हमलावर मौके से भाग निकले…

इसके बाद रविवार को भी दो पक्षों में मारपीट हुई। आदिवासी समाज ने दूसरे पक्ष पर जबरदस्ती धर्मांतरण करने का आरोप लगाया है। घटना के विरोध में सोमवार को आदिवासी समाज ने बैठक बुलाई थी। इसी दौरान यह घटना घटी।

TI से भी की थी मारपीट

रविवार को हुई बैठक में आदिवासी समाज और दूसरे पक्ष के लोग लाठी-डंडा लिए भिड़ गए थे। तब ऐंड़का पुलिस मौके पर पहुंची थी। वहां भी भीड़ हिंसक हो गई और ऐंड़का थाने के TI तुलेश्वर जोशी पर हमला कर दिया। इस हमले में TI घायल हुए थे। ग्रामीणों ने उनके साथ हुई मारपीट की शिकायत थाने में भी दर्ज कराई थी।

जानकारी मिली है कि शनिवार की घटना को लेकर आदिवासी समाज ने सोमवार को नारायणपुर बंद बुलाया। साथ ही धरना प्रदर्शन करने की तैयारी थी। इसी वजह से बड़ी संख्या में लोग नारायणपुर में जमा हुए थे, मगर कुछ लोग फिर भड़क गए।


ईसाई धर्म अपनाने वाले आदिवासियों को गांवों से निकाला

धर्मातरण को लेकर छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पिछले कई दिनों से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। इस दौरान हमले और झड़प भी हुई हैं। इससे पहले 18 दिसंबर को ईसाई धर्म अपनाने वाले आदिवासियों को उनके गांवों से निकाल दिया गया था, जिसके बाद से तनाव जैसे हालात बने हुए हैं।


पुलिस कप्तान सदानंद कुमार बताया की

मामले को लेकर एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि आदिवासी समाज के लोगों ने बैठक बुलाई थी। उसमें उनके लीडर्स से कलेक्टर के चैम्बर में हम सब ने बात भी की थी, मगर उसी दौरान कुछ लोग चर्च में तोड़फोड़ करने पहुंच गए। ये पता चलने पर मैं वहां गया। तभी मुझ पर हमला हुआ। फिर हमने लोगों को समझाइश दी। इस केस में कार्रवाई की जाएगी।

कोडागांव से बुलाई अतिरिक्त पुलिस

नारायणपुर जिला मुख्यालय में शांति नगर स्थित है। इस इलाके में ज्यादातर ईसाई समुदाय के लोग रहते हैं। ग्रामीणों की भीड़ इसी इलाके में घुसी। IG सुंदरराज पी समेत 4 आईपीएस ऑफिसर नाराज लोगों को समझाने वहां पहुंचे थे। कोंडागांव से अतिरिक्त पुलिस बल को भी बुलाया गया है फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है बस्तर रेंज के आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चार धाम पुलिस सेवा के अधिकारियों ने नारायणपुर में डेरा डाल दिया है प्रदर्शनकारियों को समझा बुझा है जा रहा है आईजी के अनुसार स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है पुलिस कप्तान सदानंद कुमार के सिर में चोट आई है शासकीय चिकित्सालय में उनका ट्रीटमेंट कराया गया है सिर पर टांके लगे हैं स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है चिकित्सकों दे पुलिस कप्तान को फिलहाल आराम करने की सलाह दी है पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी का स्थिति पर नजर रखे हुए हैं पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू श्रम विभाग के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने टेलीफोन पर बस्तर आईजी नारायणपुर कलेक्टर से चर्चा कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली


scroll to top