रायपुर 27 अक्टूबर 2023 :- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी ने विधानसभा चुनाव के लिए 27 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी जो कि कांग्रेस ने अब तक पांच सूची में छत्तीसगढ़ के 60 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं वैशाली नगर से डॉ. दिवाकर भारती, अहिवारा से रीति-देश लहरा जोगी कांग्रेस की उम्मीदवार होंगे छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में इस बार जोगी कांग्रेस भी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर रही है। वर्ष 2018 की तुलना में इस बार अभी तक पांचवीं लिस्ट के मुताबिक 60 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें पांचवी लिस्ट शुक्रवार को जारी किया गया। इस लिस्ट में 27 उम्मीदवारों के नाम है।
बता दें, जोगी कांग्रेस इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में लगभग सभी सीटों में उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। इसके पहले की सूची में भिलाई विधानसभा से जहीर खान को जोगी कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है
बागी नेता हो रहे जोगी कांग्रेस में शामिल
अभी तक चुनाव के लिए कांग्रेस व बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद नाराज नेता बागी हुए। जिसके बाद बागी नेताओं ने जोगी कांग्रेस में शामिल होकर अपने पूर्व पार्टी के खिलाफ मैदान में उतर रहे है। इसमें सरायपाली से कांग्रेस के विधायक किस्मत लाल नंदा, ने कांग्रेस छोड़कर जोगी कांग्रेस ज्वाइन कर लिया कर लिया, रायगढ़ से पूर्व महापौर मधु किन्नर, गुण्डरदेही से कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राय, मैं भी जोगी कांग्रेस की टिकट से चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
पांचवी लिस्ट में है 27 नाम
जारी की गई पांचवी लिस्ट में कुल 27 उम्मीदवारों के नाम है। जिसमें रायगढ़ से मधु किन्नर, पामगढ़ से गोरेलाल बर्मन, बिल्हा से नेहा भारती को टिकट दिया गया है। भरतपुर सोनहत से सुखमंति सिंह, मनेन्द्रगढ़ से आदित्यराज डोविड, भटगांव से सुनील गुप्ता, रामानुजगंज से ज्ञानी सिंह, सीता पुर से जेम्स टोप्पो,, रायपुर पश्चिम से भगत हरबंस को पार्टी ने टिकट दिया है । तखतपुर से दिनेश कौशिक, धरमजयगढ़ से जोगेन्द्र इक्का, लुंड्रा से इटाउर तिर्की, खरसिया से परिमल यादव, बसना से डॉ.अनामिका पाल, बलौदाबाजार से योगेश साहू, भाटापारा से जीतेन्द्र बंजारे, अभनपुर से माखन ताम्रकार, राजिम से भुवनेश्वर निषाद, दुर्ग शहर से ऋषि टंडन, वैशाली नगर से डॉ दिवाकर भारतीय,अहिवारा से रीती देशलहरा जैसे प्रत्याशियों के नाम है।