भिलाई नगर 13 अप्रैल 2023 : बीएसपी की जमीन व मकानो पर हो रहे अवैध कब्जों, अवैध निर्माणों तथा कतिपय तत्वों द्वारा भिलाई में आवासों को अवैध रूप से किराये पर चलाने जैसे अनेक ज्वलंत मुद्दों को लेकर बीएसपी
आफिसर्स एसोसिएशन एवं ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मोर्चे के आह्नवान पर
हजारो लोग सेक्टर-9 अस्पताल चौक पर आज
13
अप्रैल सायं 5.30 बजे से 6.30 बजे तक सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया।
संयुक्त मोर्चा के सभी प्रतिनिधियों द्वारा भिलाई में फैलाई जा रही अराजकता, अवैध कब्जों, असुरक्षा एवं दबंगई के खिलाफ भिलाई की प्रबुद्ध जनता की आवाज को मजबूत करने के लिए इस सांकेतिक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया ताकि भिलाई
वासियों का भिलाई को पुनः स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर बनाने का संकल्प पूरा हो सके। विगत कुछ समय से भिलाई टाउनशिप में अनेक अवैध निर्माण किए गए हैं जो कि तकनीकी रूप से अत्यंत ही असुरक्षित एवं दोयम स्तर के हैं जो कि भिलाई के रहवासियों के लिए एक संभावित खतरा है।
इस प्रकार के अनियोजित, गुणवत्ताहीन तथा बिना अनुमति के भिलाई टाउनशिप को अवैध निर्माण से ढकने के प्रयास को भिलाई की जनता ने बड़ी गंभीरता से लिया है। भिलाई की सुरक्षा व शांति व्यवस्था को बहाल करने हेतु तथा टाउनशिप में व्याप्त भय जो लोगों के दिलों दिमाग में घर कर गया था जिसका परिणाम आज सेक्टर-9 अस्पताल चौराहा में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अपना आक्रोश दर्ज किया।
आज के शांतिपूर्ण सांकेतिक विरोध प्रदर्शन में बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन, सभी ट्रेड यूनियनों आदि ने मिलकर संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में अपनी एकता को प्रदर्शित किया और आशा जताई कि भिलाई के कार्मिकों एवं अधिकारियों तथा भिलाई के नागरिकों को एक बेहतर भिलाई का सपना जो सभी के दिलो दिमाग में है उसे भिलाई की जनता को वापिस दिलाने का एवं भयमुक्त भिलाई बनाने हेतु संयुक्त रूप से भिलाई के हितों के लिए निरंतर संघर्ष करता रहेगा।
मोर्चे के प्रतिनिधियों ने नगर प्रशासन के इन्फोर्समेंट विभाग के द्वारा चलाए जा रहे अभियान को अपना पूर्ण नैतिक समर्थन देते हुए उनके कार्यों की सराहना की। साथ ही राज्य प्रशासन के द्वारा अवैध कब्जों के निर्मूलन हेतु समय-समय पर प्रदत्त पुलिस एवं प्रशासनिक सहयोग हेतु राज्य शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस सांकेतिक विरोध प्रदर्शन में लोगों ने शांतिपूर्वक बैनर लेकर नारा लगाते हुए अस्पताल चौक में जुलुस निकाला और अंत में बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन व ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मोर्चा ने आज के कार्यक्रम में आए
भिलाई की जनता का ताली बजाकर आभार व्यक्त किया। संयुक्त मोर्चें में बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन, बी.एम.एस., इंटक, एटक, एच.एम.एस., सीटू, एक्टू, बी.डब्ल्यू.यू., इस्पात श्रमिक मंच, स्टील वर्कर्स यूनियन, डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन, सेनानिवृत्त अधिकारी संघ, समस्त ठेका श्रमिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण, सामाजिक संगठनों के सदस्यगणों ने बढ़चढ़ कर इस सांकेतिक प्रदर्शन में अपनी भागीदारी दी।