जगदलपुर 10 अगस्त 2023 :- बस्तर रेंज पुलिस द्वारा 28 जुलाई 2023 से प्रारम्भ किया जाकर लगातार दो सप्ताह से आयोजित वृक्षारोपण अभियान ‘पोदला उरस्कना-2023’ का ‘समापन कार्यक्रम’ दिनांक 09 अगस्त 2023 को ‘विश्व आदिवासी दिवस’ के अवसर पर शासकीय काकतीय महाविद्यालय मैदान, जगदलपुर में आयोजित किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन श्री भूपेश बघेल द्वारा बस्तर संभाग अंतर्गत जिला इकाईयों में शहीद हुये पुलिस एवं सुरक्षा बल सदस्यों तथा नक्सली हिंसा में मारे गये नागरिकों की स्मृति में शासकीय काकतीय महाविद्यालय परिसर, जगदलपुर में वृक्षारोपण किया जाकर बस्तर रेंज पुलिस के इस प्रयास का उत्साहवर्धन किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि वर्ष 2021 एवं 2022 में बस्तर संभाग के समस्त थाना/चौकी/रक्षित केन्द्र/कार्यालय परिसर/आवासीय परिसर एवं सुरक्षा कैम्पों में स्वच्छ एवं सौन्दर्य वातावरण निर्मित करने हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम ‘‘पोदला उरस्कना’’ आयोजित किया गया था, जिसके समारात्मक परिणाम स्वरूप समाज के गणमान्यों एवं समस्त नागरिकों द्वारा सरहाना की गई।
उपरोक्त कार्यक्रम के सफल प्रभाव को ध्यान में रखते हुये वर्तमान मानसून अवधि के दौरान बस्तर संभाग अंतर्गत जिला इकाईयों में शहीद हुये पुलिस एवं सुरक्षा बल सदस्यों तथा नक्सली हिंसा में मारे गये नागरिकों की स्मृति में उनके गृह ग्रामों में ग्रामीणों/ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहमति से शौक्षणिक संस्थानों, शासकीय कार्यालय परिसर, उद्यान जैसे सार्वजनिक स्थलों का चयन कर शहीद-स्मृति वाटिका’ की स्थापना का पहल ‘‘पोदला उरस्कना-2023’ में किया जा कर 09 अगस्त 2023 को समापन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसी प्रकार बस्तर संभाग के अन्य जिलों में क्रमशः जिला दन्तेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, कोण्डागांव, कांकेर एवं नारायणपुर में भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों, संबंधित पुलिस अधीक्षक व विभागीय अधिकारियों, शहीदों के परिजन एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में ‘पोदला उरस्कना’ वृक्षारोपण का समापन कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
उल्लेखनीय है कि विगत 3 वर्षा से बस्तर संभाग के समस्त जिलों में आयोजित की रही वृक्षारोपण अभियान ‘पोदला उरस्कना’ के तहत पुलिस थाना/चौकी/रक्षित केन्द्र, सुरक्षा कैम्पों, शासकीय कार्यालय परिसरों, विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों में हजारों की तादात में फलदार एवं छायादार वृक्षों को लगाया जाकर मूलभूत पुलिसिंग के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में समाज में जागरूकता लाने का कार्य भी बस्तर रेंज पुलिस द्वारा किया जा रहा हैै, जिसका क्षेत्र में नागरिकों द्वारा सरहाना किया जा रहा है।
पोदला उरस्कना 2023: वृक्षारोपण समापन कार्यक्रम के अवसर पर माननीय उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री टी.एस.सिंह देव, प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा, अध्यक्ष बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं विधायक श्री लखेश्वर बघेल, विधायक जगदलपुर श्री रेखचंद जैन, विधायक चित्रकोट श्री राजमन बेंजाम, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण श्री मिथिलेश स्वर्णकार,
उपाध्यक्ष इन्द्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण श्री राजीव शर्मा, नगर निगम महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम सभापति, श्रीमती कविता साहू, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी., आयुक्त बस्तर संभाग श्री श्याम धावड़े, कलेक्टर जिला बस्तर श्री विजय के. दयाराम, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बस्तर श्री जितेन्द्र सिंह मीणा एवं मुख्य वन संरक्षक श्री मोहम्मद शाहीद एवं अन्य गणमान्य पदाधिकारी एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।