बिलासपुर में दिन दहाड़े फायरिंग: कांग्रेस के पूर्व विधायक पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, बदमाशों ने 12 राउंड किए फायर, PSO भी घायल, हालत गंभीर, एम्स में भर्ती…..

IMG_20250314_203106.jpg

बिलासपुर में दिन दहाड़े फायरिंग: कांग्रेस के पूर्व विधायक पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, बदमाशों ने 12 राउंड किए फायर, पीएसओ भी घायल, हालत गंभीर, एम्स में भर्ती

बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश 14 मार्च 2025:-  बिलासपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की। यह घटना तब हुई जब बंबर ठाकुर अपने आवास पर मौजूद थे। अज्ञात हमलावरों ने करीब 12 राउंड गोलियां चलाईं जिसमें बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

बंबर ठाकुर को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पहले गोलियां चलने के बाद बंबर को किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया था। वहीं, घटना में घायल पीएसओ को सीधे अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन अब बंबर को भी अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि करीब 12 राउंड गोलियां चली हैं। बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ के पीठ और पेट पर गोलियां लगी हैं। दोनों को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर से एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया है।

बाजार की ओर भागे  आरोपी

पूर्व विधायक बिलासपुर में अपनी पत्नी को आवंटित सरकारी आवास के आंगन में अन्य लोगों के साथ बैठे थे, तभी चार लोग आए और गोलियां चलानी शुरू कर दीं। एसपी संदीप धवल ने घटना को लेकर बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है, जो कथित तौर पर मुख्य बाजार की ओर पैदल भागे थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

घटना पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मैंने बंबर ठाकुर से बात की है और उनसे एम्स जाने का आग्रह किया है, लेकिन वह आईजीएमसी शिमला में इलाज कराना चाहते हैं और उपायुक्त को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। गोलीबारी की घटना के पीछे जो लोग हैं, उन्हें पकड़ने के लिए सड़कों और फोरलेन पर बैरिकेड लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

फरवरी 2024 में भी हुआ था बंबर पर हमलाबंबर ठाकुर पर पिछले साल 23 फरवरी 2024 को हमले हुआ था. हमले में उनका एक दांत टूट गया था. 11 बदमाशों ने रेल लाइन निर्माण कंपनी के ऑफिस के के बाहर हमला किया था. हमले के मुख्य आरोपी पर बिलासपुर कोर्ट परिसर के बाहर 20 जून 2024 को हमला हुआ था. इस मामले में बंबर के बेटे समेत 5 आरोपियों को पुलिस ने आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया था।

हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गोलीबारी की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मैंने बंबर ठाकुर से बात की है. उनसे मैंने एम्स के लिए अनुरोध किया था लेकिन वो आईजीएमसी इलाज कराना चाहते हैं. जिन लोगों ने वारदात की है, मैंने निर्देश दिए हैं कि नाकेबंदी कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के करीबी माने जाते हैं बंबर ठाकुरबंबर ठाकुर को शिमला के IGMC अस्पताल लाया गया है. पेट के नीचे बंबर ठाकुर को गोली लगी है. डॉक्टर ने बताया इन्फेक्शन का खतरा है. डॉक्टर गोली निकालने का प्रयास कर रहे हैं. बंबर ठाकुर 2012 में बिलासपुर से पहली बार चुनाव जीते थे. हालांकि 2017 में वह सुभाष ठाकुर और 2022 में त्रिलोक जम्वाल से चुनाव हार गए थे. उन्हें पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के करीबी माना जाता है।


scroll to top