रायपुर 26 अप्रैल 2024 :-:दंतेवाडा की पुर्व विधायक देवती कर्मा के अति सुरक्षित इलाका माना जाने वाले रायपुर सिविल लाइन स्थित सरकारी आवास में सुरक्षा में लगे जवानो के बीच हुई गोलीबारी में एक हवलदार की मौत हो गई और असिस्टेंट प्लाटून कंमाडर घायल हो गये…संदिग्ध हालत में हुई घटना के बाद रायपुर पुलिस मुताबिक ये सुरक्षा जवान माना स्थित सुरक्षा बटालियन में पदस्थ है और देवती कर्मा के बेटे आशीष कर्मा (SDM) की सुरक्षा में तैनात बताये जा रहे है…
रायपुर पुलिस के मुताबिक ये घटना सुबह 7-8 बजे से बीच तब होना बताया गया है जब सुरक्षाकर्मी अपने हथियारो की साफ सफाई कर रहे थे….रायपुर पुलिस के मुताबिक घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि जवान अपनी बैरक में हथियारो की साफ सफाई कर रहे थे तब पिस्टल से गोली चली है जो APC राम कुमार कोहरे के हाथ में लगने के बाद हवलदार अजय सिंह के दाहिने सीने में जाकर लगी जिसको गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया जहां मौजूद डॉक्टरो ने हवालदार अजय सिंह को मृत घोषित कर दिया….
घटना के बाद मौके पर रायपुर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे और सिर्फ घटना की एक तस्वीर और एक विज्ञप्ति जारी कर इतिश्री कर दी….हालांकि पुलिस विज्ञप्ति में ये स्पष्ट नही किया गया है कि गोली मृतक हवालदार की पिस्टल से चली है या घटना में घायल APC की पिस्टल से जिससे मामला पुरी तरह से अभी तक संदिग्ध नजर आ रहा है….
घटना के बारे में आर्म्स एमियुनेशन के जानकारो की माने तो हमेशा सुरक्षा बलो को शुरूआती ट्रेनिंग में ही हथियारो के रख रखाव के बारे में बताया जाता है कि हथियार की ऊपरी साफ सफाई के दौरान भी हथियार के कारतुसो की मैगजीन अलग करके ही सफाई की जाती है…इसके अलावा आजकल के ऑटोमैटिक हथियारो में एक लॉक सिस्टम भी कंपनियो द्वारा दिया जाता है….लेकिन इस घटना में इन सब नियमो को दरकिनार कर साफ सफाई करना घोर लापरवाही नजर आ रही है…
.जानकारो के मुताबिक एक ही पिस्टल से दो लोग एक साथ घायल होना और मृत होना भी कई बडे सवाल खडे कर रहा है….पुलिस के मुताबिक मृतक अजय सिंह मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के बिजुरी का रहने वाला है और घायल APC मध्यप्रदेश के भिंड का निवासी है….आपको बता दे कि स्वर्गीय महेन्द्र कर्मा को नक्सलियो द्वारा मौत के घाट उतारने के बाद देवती कर्मा और उनके परिवारो को रमन सिंह के बाद जेड केटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है
जिसमें सुरक्षा बटालियन के जवान तैनात है….पुलिस जानकारो के मुताबिक इस सुरक्षा बटालियन में पुलिस विभाग के सबसे ज्यादा ट्रेड जवानो को ही शामिल किया गया है इसी बटालियन के जिम्मे छत्तीसगढ प्रवास के दौरान SPG या NSG के बाद का घेरे का जिम्मा दिया जाता है….फिलहाल इस पुरे मामले पर पुलिस का कोई भी आलाधिकारी बोलने को तैयार नही है और सिविल लाइन थाना में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है….
असिस्टेंट प्लाटून कमांडर रामकुमार दोहरे और प्रधान आरक्षक अजय सिंह पुलिस बैरक में अपने हथियारों की नियमित सफाई कर रहे थे. इसी दौरान गोली चल गई. गोली असिस्टेंट प्लाटून कमांडर के हथेली के पार होने के बाद सीधे प्रधान आरक्षक अजय सिंह के दाहिने सीने पर जा लगी. हादसे के बाद दोनों को इलाज के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया, लेकिन अजय सिंह ने दम तोड़ दिया. वहीं प्लाटून कमांडर का इलाज जारी है.” – लखन पटले, एएसपी, रायपुर शहर
घटना की जांच में जुटी पुलिस : पुलिस के मुताबिक, मृतक प्रधान आरक्षक अजय सिंह बिजूरी के रहने वाले थे. जबकि घायल असिस्टेंट प्लाटून कमांडर रामकुमार दोहरे भिंड का रहने वाला है. फिलहाल, पूरी घटना की जांच में पुलिस गंभीरता से जुटी है.