भिलाई इस्पात संयंत्र से निर्मित एक्सपोर्ट-ग्रेड स्लैब की प्रथम रैक इंडोनेशिया निर्यात के लिए रवाना

भिलाई नगर 16 अगस्त 2025:- वैश्विक बाज़ार में अपनी उपस्थिति को और सुदृढ़ करते हुए और आत्मनिर्भर भारत की ओर एक सशक्त कदम बढ़ाते हुए सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (एसएमएस-2) में निर्मित एक्सपोर्ट-ग्रेड स्टील स्लैब (एसएई1006 ग्रेड) की प्रथम रैक को 14 अगस्त, 2025 को इंडोनेशिया को निर्यात के लिए रवाना किया।

एसएमएस-2 के एसबीएस यार्ड से इस निर्यात के लिए निकले प्रथम रैंक का को हरी झंडी दिखाकर कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार ने रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) सुशांत कुमार घोषाल, महाप्रबंधक (एसएमएस-2) टी. गोविंद, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा प्रमुख हितधारक उपस्थित थे।

पहली खेप के निर्गमन के शुभारंभ के अवसर पर 30,000 टन के उच्च-गुणवत्ता वाले स्टील स्लैब के निर्यात आदेश की शुरुआत है, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किए गए हैं। यह प्रथम रैक इंडोनेशिया भेजा जा रहा है, जहाँ इन स्लैब का उपयोग विभिन्न उद्योगों में उच्च स्तरीय अनुप्रयोगों में किया जाएगा।

इस उपलब्धि के पीछे एसएमएस-2 के साथ-साथ संयंत्र के अन्य विभागों का महत्वपूर्ण योगदान है। संयंत्र के आरसीएल, पीपीसी, ब्लास्ट फर्नेस, इंस्ट्रूमेंटेशन और आरडीसीआईएस सहित कई विभागों का समन्वित योगदान रहा है।





