भिलाई नगर 28 जनवरी 2023 :! 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रगति भवन सिविक सेंटर भिलाई मे प्रातः 10.15 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण सेफी चेयरमेन एवं ओए-बीएसपी अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बन्छोर ने किया। ठंसेफी चेयरमेन एवं ओए-बीएसपी अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बन्छोर ने सभी उपस्थित सदस्यों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत देश को संप्रभु, लोकतांत्रिक, गणराज्य घोषित किया गया था लेकिन पूर्ण स्वराज प्राप्त होने के बाद भी हमारे देश को बहुत सी चुनौतियों का जैसे- बेरोजगारी, प्रदूषण, गरीबी आदि समस्याओं से भी निजात नहीं मिली है।
हम सब को मिलकर राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। भिलाई इस्पात संयंत्र ने आरंभ से ही इस्पात के उत्पादन, उत्पादकता के अलावा भिलाई में शिक्षा, खेल, संस्कृति, कला आदि क्षेत्रों में भी प्रदेश व देश में अपना परचम लहराया है। अधिकारियों की हितों की रक्षा हेतु ओए हमेशा सजग रहा है। पिछले कुछ वर्षों में बहुत से मुद्दों जैसे- ई1 ई2 स्केल अपग्रेडेशन, सेल पेंशन स्कीम, थर्ड पे-रिविजन का लागू होना, समान अवकाश, री-डेसिगनेशन, डेªस कोड का लागू होना आदि का समाधान किया है। ओए अध्यक्ष ने बी.एस.पी. के चहुमंखी विकास हेतु सभी सदस्यों से आव्हान किया तथा पर्यावरण एवं सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित कर उत्पादन को अधिक से अधिक बढ़ाकर लाभार्जन अधिक अर्जित करने पर जोर दिया ताकि अधिकारियों की सभी बंद सुविधाएं शीघ्र क्रियान्वित की जा सके।
ओए-बीएसपी महासचिव परविन्दर सिंह ने सभी सदस्यों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए एवं संगठन की शक्ति का महत्व बताते हुए कहा कि संगठन में बड़ी शक्ति होती है। संगठित परिवार, समाज और संस्था कभी असफल नहीं होते हैं। आपसी आत्मीयता, प्रेम, स्नेह, वात्सल्य और एक-दूसरे को सहयोग की भावना से समाज एवं देश उन्नति कर सकता है। समाज के बड़े, छोटों के प्रति स्नेह और सहयोग का भाव रखें तो समाज के कार्य उत्साह और उमंगता से संपन्न हो पाएंगे। हमारा देश जब संगठित हुआ तभी हमें स्वतंत्रता प्राप्त हो सकी।
यहवर्ष 2015 से नयी ऊर्जा के साथ ओए-बीएसपी संगठित होकर कार्य किए तभी बहुत सी लंबित मुद्दों का समाधान कराने में सफल हो सकी। ओए-बीएसपी महासचिव श्री परविन्दर सिंह उपस्थित सदस्यों से आव्हान किया कि वे भिलाई इस्पात संयंत्र के उत्थान हेतु अपना अधिकतम योगदान दें। ओए-बीएसपी भिलाई नगर के उत्थान व उन्नयन हेतु सदैव तत्पर रहता है तथा भिलाई बिरादरी भी सदैव इस कार्य में अपना अधिकतम सहयोग प्रदान करता रहा है।
इस समारोह में ओए के सभी पदाधिकारी सेफी नामिनी अजय कुमार, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय, निखिल पेठे, जी.पी.सोनी, उपाध्यक्ष माइंस वेणुगोपाल देवांगन एवं जोनल प्रतिनिधि राकेश सिंह ठाकुर, राधाकिशुन, नोहर सिंह, प्रदीप मेनन, प्रशांत कुमार जैन, एस.के. देवांगन, एम.ए.आर. शरीफ, आर.के. महाराणा, शोवन घोष, डी.पी.एस. बरार, सलीम कुरैशी, डाॅ. एस.के. कछुआहा, संतोष कुमार सिंह तथा एक्स ओए अध्यक्ष एस.आर.दास एवं ओए के सदस्यगण उपस्थित थे।