खनि नगरी राजहरा में फ्लड लाइट अखिल भारतीय गोल्ड फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन… 4 अप्रैल को खेला जाएगा फाइनल मैच

IMG-20240402-WA1886.jpg

दल्ली राजहरा  2 अप्रैल 2024 स्थित बीएसपी लौह अयस्क खदान समूह राजहरा मांइस के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग और क्रीड़ा एंव मंनोरंजन परिषद द्वारा आयोजित, आल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन 27 मार्च 2024 को किया गया था। इस उद्घाटन समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रसाशन) श्री पवन कुमार, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। ये टूर्नामेंट दो सत्रों में आयोजित करायी गयी थी। प्रथम सत्र में युनाइटेड फुटबॉल क्लब उड़ीसा और बक्सर बिहार के मध्य और दूसरी पाली में राजहरा माइंस और केरला पुलिस के मध्य खेला गया।

इस प्रतियोगिता के तहत प्रतिदिन रात्रि में फ्लड लाइट में दो- दो मैच खेले जा रहे है। प्रतियोगिता के तहत लगातार सात दिन विभिन्न टीमों ने लीग मैच के आधार पर अपने –अपने मैच खेले। प्रतियोगिता के अंतिम दिन 4 अप्रैल को फ़ाइनल मैच खेला जाएगा। इस अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दास गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। संध्या 7:30 बजे आयोजित इस अखिल भारतीय गोल्ड फूटबाल प्रतियोगिता का समापन भी होगा। 

फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन 31 मार्च को टूर्नामेंट में दो पाली में मैच खेले गये, जिसमे पहले पाली में युनाइटेड फुटबॉल क्लब उड़ीसा ने, बक्सर बिहार को शून्य के मुकाबले एक गोल से हराया और मध्यान्तर तक दोनों ही टीमें 0 – 0 की बराबरी पर टिके रहे। मध्यांतर उपरान्त उड़ीसा के प्रफुल्ल लकरा ने, निर्धारित समय  पर पहला गोल कर बिहार टीम को हराकर इस मैच को अपने नाम कर लिया। 

वहीं दूसरी पाली में ये मैच राजहरा माइंस और केरला पुलिस के मध्य खेला गया जहां दोनों ही टीम एक -एक गोल की बराबरी पर ड्रा खेला और मध्यांतर तक दोनों ही टीमें एक एक गोल की बराबरी पर टिके रहें। केरला पुलिस की ओर से जिमशाद ने खेल मैदान में जबरदस्त प्रदर्शन से टीम को एक गोल से बढ़त दिलाई। इसके कुछ समय बाद राजहरा माइंस के खिलाड़ियों ने जबरदस्त काउंटर अटैक करते हुए,

 केरला पुलिस पर‌ हमला किया और गोलपोस्ट डी के पास राजहरा के खिलाड़ियों को फाउल खेलने पर फ्री पेनाल्टी शूटआउट मिला। जिसे खेल के‌ 35 वे मिनट में राजहरा मांइस के संजय कुमार ने गोल में बदलकर मुकाबला बराबरी पर ला दिया। इस तरह राजहरा माइंस एंव केरला पुलिस के बीच खेला गया मैच बराबरी पर छूटा। हाफटाइम तक दोनो टीम एक एक की बराबरी पर रहे इसके दोनों ही टीमों को गोल करने के बढ़िया अवसर मिला लेकिन दोनों टीम के खिलाड़ी बढ़त बनाने में सफल नही हो पाये।

इस अवसर पर राजहरा मांइस फुटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री राजेंद्र बेहरा, उपाध्यक्ष श्री मुकुल वर्मा, सचिव श्री त्रिनाथ नायडू, संगठन सचिव श्री गौतम बेहरा, श्री कमलाकर सिंह, श्री ‌मनोज परेरा, वरिष्ठ गोलकीपर श्री ए उदय कुमार, श्री रविकांत नायडू, श्री शेषनाथ गुप्ता, श्री परमेश्वर डहरवाल, श्री अजय ऑस्टिकर, श्री विजय सिंह, श्री नरेन्द्र कुमार, श्री विल्सन फर्नाडीज, श्री अवधराम, श्री हरख साहू, श्री बृजलाल महतो, श्री संजय रावत, श्री अमृत लाल, मो इरशाद सहित बड़ी संख्या में राजहरा नगर के खेलप्रेमी जनता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल‌ संचालन भूषण निर्मलकर ने किया।

प्रतियोगिता के पांचवें दिन दोनों लीग मैच के‌ सफलता में मैच कमिश्नर रूबी डेविड, चीफ रैफरी श्री प्रफुल्ल कुमार, सहायक रैफरी श्री शंकर बहादुर लामा, श्री अमन कुमार, श्री दीपेश डे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

प्रतियोगिता के‌ छठवां दिन पहला लीग मैच बंगलौर एंव‌ पं. बंगाल के बीच एंव दूसरा लीग‌ मैच नारायणपुर छ.ग. विरूद्ध केरला इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के मध्य खेला जायेगा।


scroll to top