संपदा न्यायालय के आदेश पर सेक्टर 04, में तीन लाइसेंसी आवासों से अवैध कब्जाधारियों को किया गया बेदखल…..

IMG_20250427_005555.jpg


संपदा न्यायालय के आदेश पर तीन लाइसेंसी आवासों से अवैध कब्जाधारियों को किया गया बेदखल


भिलाई नगर 27 अप्रैल 2025 :- भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा सेक्टर-4 में तीन लाइसेंसी आवासों से अवैध कब्जाधारियों को संपदा न्यायालय के आदेश पर बेदखल कर आबंटी आवासधारक तथा रखरखाव कार्यालय को सुपुर्द किया गया। सेक्टर-4 स्थित 9ई/26/4 आवास को लाइसेंस पर श्रीमती ए मनीषा को, 11एच/26/04 आवास को शिवलाल ठाकुर को तथा 11 एफ/26/04 आवास को श्रीमती सरस्वती कहार को आबंटित किया गया था, जिन पर अवैध कब्जा कर रहने वाले कब्जाधारियों के विरूद्ध प्रवर्तन अनुभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए खाली कराया।


उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र की संपत्ति पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं, अवैध कब्जाधारियों, अवैध रिटेंशनधारियों तथा अनफिट आवासों पर से कब्जाधारियों की बेदखली कार्यवाही नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग की टीम द्वारा पीएचडी विभाग, जिला पुलिस बल, कोतवाली थाना, पुलिस बल, जनसंपर्क विभाग, विद्युत विभाग, सिविल विभाग, संपदा न्यायालय के कर्मचारी तथा प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड के सहयोग से वृहद पैमाने पर जारी है। इन अवैध कब्जेधारियों, भू माफियाओं और दलालों के विरुद्ध बीएसपी प्रबंधन द्वारा आवश्यकतानुसार वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है।


भिलाई इस्पात सयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा द्वारा अवैध कब्जेधारिओ, भू माफियायों के विरुद्ध वर्ष 2024-2025 में रिकॉर्ड कार्यवाही की गयी हैl गत वित्त वर्ष में कुल 784 बीएसपी क़्वाटर अवैध कब्जेधारिओ से खाली करवाया गया है, साथ ही विद्युत् विच्छेद भी किया गयाl माननीय सम्पदा न्यायलय के द्वारा अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध पारित 323 (तीन सो तेईस) डिक्री आदेश का कार्यपालक मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के उपस्थिति में क्रियान्वयन किया गया जो कि अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड हैl


लगभग दो एकड़ बीएसपी भूमि को अवैध कब्जेधारिओ और भू माफियायों से खाली करवाया गया, 660 अनफिट घोषित बीएसपी आवास जिसमें अवैध कब्जेधारिओ द्वारा कब्ज़ा कर बिजली-पानी का उपयोग किया जा रहा था, खाली करवाकर विद्युत् कनेक्शन विच्छेद किया गया तथा आंशिक रूप से धवस्त किया गया ताकि अवैध कब्जेधारी इन आवासो में पूंन: ना घुसे l लगभग 500 से अधिक अवैध स्ट्रक्चर तोड़े गए, साथ ही ठेले माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए लगभग 225 से अधिक अवैध ठेलो को जप्त किया गयाl लगभग 6620 अवैध बैनर, पोस्टर, होर्डिग्स टाउनशिप के मुख्य तथा अन्य मार्गो से हटाया गयाl लगभग 280 आवारा मावेशी को सयंत्र के भीतर तथा टाउनशिप से पकड़ कर भिलाई नगर पालिका निगम द्वारा संचालित गौठान भेजा गयाl यातायात पुलिस के साथ मिलकर सयुंक्त रूप रोड किनारे अवैध रूप से व्यवसाय करने वालो के विरुद्ध सडक दुर्घटना रोकने हेतु निरंतर अभियान चलाया गयाl

प्रवर्तन अनुभाग द्वारा आगे भी संयंत्र के आवासों में निवासरत अवैध कब्जाधारियों के विरूध्द निरन्तर बेदखली की कार्यवाही जारी रहेगी। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन अवैध कब्जा कर निवासरत सभी अवैध कब्जेधारियों को निर्देशित करती है कि अगर वें कार्यवाही से बचना चाहते हैं तो तत्काल अपने आवास को स्वतः रिक्त कर देंवे, अन्यथा उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी तथा सभी आबंटी आवासी और लीजधारक समय पर अपने सभी अन्य शुल्कों का भुगतान कर अव्यवस्था से बचें और प्रक्रियानुसार संयंत्र की संपत्ति का उपयोग करें।


scroll to top