यूनाइटेड क्लब सेक्टर 2 के फुटबॉल खिलाड़ियों ने फुटबॉल के जादूगर ब्राजील के पेले को दी भावभीनी श्रद्धांजलि…

IMG-20230101-WA1085-1.jpg

भिलाई नगर 01 जनवरी 2023:! यूनाइटेड क्लब सेक्टर 2 फुटबॉल खिलाड़ियों ने महान दिग्गज फुटबॉल के जादूगर शहंशाह ब्राजील के मशहूर खिलाड़ी पे ले फुटबॉल खिलाड़ी विनम्र श्रद्धांजलि दी0यूनाइटेड क्लब सेक्टर 2 फुटबॉल खिलाड़ियों ने महान दिग्गज फुटबॉल के जादूगर शहंशाह ब्राजील के मशहूर खिलाड़ी पे ले फुटबॉल खिलाड़ी विनम्र श्रद्धांजलि दी दुनिया के महान फुटबॉलर पेले जिंदगी की जंग हार गए हैं. 82 साल की उम्र में पेले ने दुनिया को अलविदा कह दिया. पिछले कुछ समय से हॉस्पिटल में जिंदगी की जंग लड़ रहे पेले ने आज 30 दिसंबर को आखिरी सांस ली.


इंस्टाग्राम पर निधन की जानकारी देते हुए बेटी ने लिखा
पेले की बेटी केली नैसिमेंटो ने इंस्टाग्राम पर निधन की जानकारी देते हुए लिखा, ‘हम जो कुछ भी हैं, वह आपकी बदौलत हैं. हम आपको बहुत प्यार करते हैं. रेस्ट इन पीस.’ बता दें कि पेले का 2021 में ट्यूमर निकाला गया था और तब से वह कीमोथेरेपी ले रहे थे.पहले वैश्विक सुपरस्टार में से एक पेले थे


खेल जगत के पहले वैश्विक सुपरस्टार में से एक पेले की लोकप्रियता भौगोलिक सीमाओं में नहीं बंधी थी । एडसन अरांतेस डो नासिमेंटो यानी पेले का जन्म 1940 में हुआ । वह फुटबॉल की लोकप्रियता को चरम पर ले जाकर उसका बड़ा बाजार तैयार करने वाले पुरोधाओं में से रहे । उनकी लोकप्रियता का आलम यह था कि 1977 में जब वह कोलकाता आये तो मानों पूरा शहर थम गया था । वह 2015 और 2018 में भी भारत आये थे ।समाजसेवी राष्ट्रीय तिरंगा खेल सांस्कृतिक सचिव फुटबॉल खिलाड़ी महान खिलाड़ी विश्व विख्यात फुटबॉल जगत के जादूगर ब्राजील फुटबॉल खिलाड़ी पे ले यूनाइटेड क्लब के खिलाड़ी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की फुटबॉल खेल प्रेमी प्रशांत शिवसागर फुटबॉल खेलना अगर कला है तो पहले जैसे कोई कलाकार नहीं है दुनिया में फुटबॉल जगत के शहंशाह फुटबॉल से मोहब्बत करना सिखाया

विश्व में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है ब्राजील के में नेशनल हीरो थे पे ले जैसे खिलाड़ी मरते नहीं है अमर हो जाते हैं यूनाइटेड क्लब के खिलाड़ी श्रद्धांजलि दी कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर प्रशांत कुमार क्षीरसागर राष्ट्रीय तिरंगा संयोजक सांस्कृतिक विभाग प्रशांत कुमार क्षीरसागर यूनाइटेड क्लब सेक्टर 2 खिलाड़ियों श्रद्धांजलि के अवसर पर राष्ट्रीय तिरंगा सेल्यूट प्रशांत कुमार क्षीरसागर रूद्र ओम शिव सागर खिलाड़ी कैलाश सूर्यवंशी अभिनय राज सुजल सेन ऋषभ कुमार प्रथम सिन्हा अंशुमन सिंह धनेश राज काव्या पटेल नितेश राज रूद्र प्रताप राजपूत अभिनय कृष्णा आयुष कुमार साह पिंकू हिमांशु निषाद सौम्या नेवार भिलाई यूनाइटेड फुटबॉल क्लब श्रद्धांजलि अर्पित की

किंग पैले फुटबॉल के जादूगर खेलों के राजा थे उनके निधन से हम सब दुखी है हम सभी खेल प्रेमी दुखी है लगता है कि कभी उनकी जगह नहीं भर पाई अब तक के में सबसे महान खिलाड़ी थे फुटबॉल को एक कला मैं बदल दिया था उनकी विरासत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है लाखों लोगों की प्रेरणा स्रोत थे खेल जगत में हमेशा अमर रहेंगे


scroll to top