छत्तीसगढ़ में पहली बार प्रदेश स्तरीय दिव्यांगों के लिए पहला प्राइड फैशन शो 6 मार्च को

IMG-20230218-WA0385.jpg

भिलाई नगर 18 फरवरी 2023 :! . दिव्यांग टैलेंट एंड फैशन शोÓ में दिव्य हीरोज व्हीलचेयर, बैसाखी, कैलीपर्स और कृत्रिम अंगों पर अपने वजन को संभाले हुए इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों से भिलाई पहुंच कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगे।

छत्तीसगढ़ में पहली बार एक नई सोच के साथ की गई कोशिश के साक्षी आप सभी होगे। श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था दुर्ग एवं श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई दिव्यांगों को टैलेंट दिखाने का ये सुनहरा अवसर देने जा रहा है।

यह आयोजन 6 मार्च 1 बजे से श्री शंकराचारार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के ऑडिटोरियम में होना तय किया गया है।बड़े स्तर पर दिव्यांग फैशन शो आयोजित करने का उद्देश्य कही न कही दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने के साथ साथ एक नया प्लेटफार्म देना है।

श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था व श्री शंकराचार्य महाविद्यालय द्वारा आयोजन की तैयारियां बड़े जोर शोर से की जा रही है।
दिव्यांगों के फैशन शो में हर उम्र के दिव्यांग बच्चे, युवा और सीनियर सिटीजन हिस्सा ले सकेंगे। दिव्यांग भाई बहन इस शो में भाग लेने के लिए जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवाए। रजिस्ट्रेशन निशुल्क है। कार्यक्रम में भोजन वह मेकअप की पूर्ण व्यवस्था रहेगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश में पहली बार दिव्यांग फैशन शो का आयोजन श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था एवं श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई द्वारा किया जा रहा है। आप सब का साथ और सहयोग कई दिव्यांग भाई बहनों के चेहरे की मुस्कान बनेगा।

यह फैशन शो सिर्फ फैशन शो नही सही मायने में ये एक टेलेंट शो होगा जिसमे हमारे कई दिव्यांग भाई बहन भाग लेकर अपनी प्रतिभा को आम जनमानस के समक्ष रखेगे। एक छोटी सी कोशिश और आप सब का आशीर्वाद दिव्यांग भाई बहन की खुशी बनेगा। साथ ही संस्था के सदस्यों ने अपील है कि जो भी लोग स्वेच्छानुसार आयोजन में सहयोग करना चाहते है तो अधिक जानकारी के लिए आप 7000984706 पर संपर्क कर चर्चा कर सकते है।


scroll to top