BSP के एसएमएस 2 के इतिहास में पहली बार पांच कास्टर का एक साथ संचालन……

SMS-2.jpeg

भिलाई नगर 10 दिसंबर 2022 :! भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप क्रमांक 2 ने 10 दिसंबर  को पांच कास्टर को पहली बार एक साथ संचालन कर महत्वपूर्ण योगदान दिया। रखरखाव (मेंटेनेंस) कारणों के वजह से संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप क्रमांक 3 को एक दिन के लिए शटडाउन में लिया गया है। संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार के नेतृत्व में ब्लास्ट फर्नेस से उत्पादित हॉट मेटल का स्टील मेल्टिंग शॉप क्रमांक 2 में ही खपत करने हेतु योजना बनाई गई ।

एस एम एस 2 के पांच कास्टर का एक साथ संचालन कर क्रूड इस्पात के उत्पादन की निरंतरता सुनिश्चित करना अपने आप में एक चुनौती थी।

एस एम एस क्रमांक 3 के शटडाउन के मद्देनजर एस एम एस 2 के मिक्सर, कन्वर्टर एवं पांच कास्टर के एक साथ संचालन हेतु योजना एस एम एस 2 के शीर्ष अधिकारी और विभिन्न सेक्शन के टीम के सदस्यों को साथ लेकर बनाई गई ।

आज 10 दिसंबर 2022 के सुबह  संयंत्र के डायरेक्टर इन चार्ज श्री अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने एस एम एस 2 के शीर्ष अधिकारी संग कास्टर एरिया का दौरा कर निरीक्षण किया तथा जरूरी दिशानिर्देश दिए ताकि उत्पादन की निरंतरता बनाए रखने में कोई बाधा न आए।

इस चुनौती को स्वीकारते हुए और बनाई गई योजना को बेहतरीन टीम वर्क के साथ कार्यान्वयन करते हुए एस एम एस 2 के पहली पाली में अब तक का सर्वाधिक 38 हीट का उत्पादन दर्ज किया गया। साथ ही एस एम एस 2 के इतिहास में पहली बार पांच कास्टर को एक साथ ढाई घंटे के लिए चलाया गया। इन पांच कास्टर में हाई स्पीड कास्टर क्रमांक 6 शामिल है।

उल्लेखनीय है कि सुबह 6 बजे एस एम एस 2 के दोनो हॉट मेटल मिक्सर में 500 टन हॉट मेटल था जो कि मिक्सर की अधिकतम क्षमता है। साथ ही संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस द्वारा लगातार हॉट मेटल की आपूर्ति की जा रही थी। दोनो मिक्सर में हॉट मेटल को डालने की प्रक्रिया को योजनाबद्ध तरीके से जारी रखा गया।


scroll to top