पारंपरिक छत्तीसगढ़िया स्वागत से अभिभूत विदेशी मेहमानों कहा-नमस्ते…..20 देशों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया लोकवाद्य संग्राहक रिखी क्षत्रिय के समूह ने,…

IMG-20230917-WA0553.jpg

रायपुर 17 सितंबर 2023 :- नवा रायपुर में 18 व 19 सितंबर को होने जा रहे जी-20 समूह के चौथे वर्किंग ग्रुप के शिखर सम्मेलन से पहले विभिन्न देशों के मेहमानों का आगमन शुरू हो गया है। रविवार सुबह रायपुर विमानतल पर एक-एक कर विदेशी प्रतिनिधि पहुंचे। सभी का छत्तीसगढ़िया परंपरा अनुसार तुरही वादन के बीच चंदन का टीका लगाकर और पंखुड़ियों के साथ स्वागत किया गया। विदेशी मेहमानों ने भी लोकवाद्य संग्राहक रिखी क्षत्रिय व उनके समूह के अभिनंदन पर खुशी जाहिर की और नमस्ते कह कर अभिवादन किया।


उल्लेखनीय है कि 20 देशों के 50 से ज्यादा अतिविशिष्ट प्रतिनिधियों के छत्तीसगढ़ की धरा पर पहुंचने पर छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुरूप स्वागत की जवाबदारी प्रख्यात लोकवाद्य संग्राहक रिखी क्षत्रिय और उनके समूह को दी गई थी।


रिखी क्षत्रिय ने बताया कि विदेशी मेहमानों के छत्तीसगढ़ की धरा पर उतरते ही विमानतल पर चंदन का टीका लगा कर और गुलाब की पंखुड़ियों के साथ स्वागत किया गया।

वहीं उनके समूह के 10 कलाकारों ने कवर्धा का बैगा करमा और दंतेवाड़ा का माड़ी करमा नृत्य प्रस्तुत किया। रिखी क्षत्रिय के साथ उनके समूह में प्रदीप,संजीव कुमार,जया, शशि, नेहा,प्रियंका,अनुराधा,पारस,नवीन,अभिषेक,वेदप्रकाश,वेन,कुलदीप सार्वा,उग्रसेन देवदास,भोला यादव,प्रमोद व मालती शामिल थे।


scroll to top