भिलाई नगर 13 अगस्त 2023:- साईं कॉलेज सेक्टर-6, भिलाई में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर केमिस्ट्री विभाग एवं आईक्युएसी के द्वारा तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से महाविद्यालय प्राचार्य डॉ डी बी तिवारी एवं आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ ममता सिंह उपस्थित रहे। इसके साथ ही रसायन शास्त्र विभाग में केमिकल एसोसिएशन का गठन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना की गई ।
एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के रूप में ज्योति रावते अध्यक्ष, गुलशन कुमार साहू उपाध्यक्ष, पंकज कुमार चौधरी सचिव, गौरव यादव नोटिस बोर्ड इंचार्ज, तुषार वर्मा सेमिनार इंचार्ज, महिमा कोरी एवं यशू साहू इवेंट इंचार्ज का चयन किया गया। तत्पश्चात प्राचार्य सर द्वारा सभी माननीय प्रतिनिधियों को उनके पद के अनुसार शपथ दिलाई गई।
इसी प्रकार कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता प्रारंभ की गई, जिसमें अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस से संबंधित विभिन्न विषयों पर छात्र-छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्राची रामटेके बीएससी तृतीय वर्ष कंप्यूटर साइंस, द्वितीय स्थान पर प्रेरणा बीबीए प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान पर आदर्श मिश्रा बी बी ए थर्ड सेमेस्टर रहे।
कार्यक्रम के अंत में आईक्युएसी कोऑर्डिनेटर डॉ ममता सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस प्रतिवर्ष देश की उन्नति में युवाओं की भागीदारी को उजागर करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को उत्साहित करना है। किसी भी देश का भविष्य युवाओं के हाथ में होता है।
अतः हमें उन्हें निरंतर उत्साहित करते रहना चाहिए। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन रसायन शास्त्र विभाग की प्राध्यापिका डॉ रूपा चक्रवर्ती के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन में विभाग के अन्य प्राध्यापक डॉ प्रतिभा गुमास्ता एवं डॉ दामिनी विश्वकर्मा, समस्त छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय प्रबंधन समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।