नशे में वाहन चलाते पाया गया पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात का निजी वाहन चालक लगा 10000 का जुर्माना,,… चेकिंग के दौरान के.बी सिंह परिवार सहित वाहन में थे मौजूद….

IMG_20230224_010046.jpg

भिलाई नगर 23 फरवरी 2023: पुलिस कप्तान डॉ अभिषेक पल्लव आज रात्रि एक बार पुन: नशा कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस टीम के साथ सड़क पर उतर गए एसपी स्वयं वाहनों को रोककर सीट बेल्ट ,मोटरसाइकिल चलाने वालों का हेलमेट, वह नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की गई इसी अभियान के दौरान यातायात पुलिस के पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.बी. सिंह चपेट में आ गए

परिवार के साथ निजी वाहन में जा रहे थे वाहन चालक नशे की हालत में था पुलिस कप्तान ने वाहन चालक का मशीन से परीक्षण कराया तो पाया कि काफी नशे की हालत में है तत्काल वाहन साइड लगवा कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केबी सिंह के वाहन का ₹10000 का चालान काटा पुलिस कप्तान आज रात्रि को नशा कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सेंट्रल एवेन्यू में पुलिस पेट्रोल पंप के सामने अभियान छेड़ दिया इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केवी सिंह भी चपेट में आ गए उनका ड्राइवर नशे की हालत में वाहन चला रहा था

वह स्वयं उपरोक्त वाहन में परिवार के साथ बैठे हुए थे पुलिस अधीक्षक ने चालक का परीक्षण के उपरांत नशे में पाए जाने पर ₹10000 का चालान काटने का निर्देश दिया कि इस अभियान के दौरान अशोक महान वाहन चपेट में आए जिन वाहनों में सायरन, हूटर, ब्लैक फिल्म, लगी हुई थी उनके खिलाफ भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई और मौके वारदात पर ही वाहन से ब्लैक फिल्म सायरन वह हूटर निकालें गये

इसी चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया जिसके आगे पीछे नंबर प्लेट नहीं था जिसके आगे पीछे नंबर नहीं था उसे जप्त कर लिया गया सेंट्रल बंदूक पर सेंट्रल एवेन्यू पर पुलिस पेट्रोल पंप के सामने चेकिंग के दौरान दो चार पहिया वाहनों को नशे की हालत में चलाते पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ₹10000 का जुर्माना ठोका गया जिसमें एक वाहन पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात का भी था पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जारी इस

अभियान का दुर्ग पुलिस के फेसबुक पर लाइव प्रसारण था सैकड़ों लोगों ने पुलिस की कार्यवाही की जमकर प्रशंसा करते हुए फेसबुक पर लिखा कि पुलिस अधीक्षक महोदय अन्य स्थानों पर भी इसी तरह की कार्यवाही की जाए इस दौरान अनेक लोगों ने लाइव प्रसारण के दौरान पुलिस के कार्यों की बखूबी तारीफ की और अनेक सुझाव भी फेसबुक पर लिखे हैं


scroll to top