पूर्व विधानसभा स्पीकर प्रेम प्रकाश पांडेय ने कथा के सफल आयोजन के लिए भिलाई वासियों का किया आभार व्यक्त…

IMG_20230502_180827.jpg

भिलाई नगर 02 मई 2023। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने आज फेसबुक लाइव के माध्यम से शिवमहापुराण कथा के गरिमामयी आयोजन के लिए सभी भिलाईवासियों का आभार व्यक्त किया। अपने लाइव में उन्होंने बताया की इतने बड़े आयोजन की तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं के साथ लगातार इस विषय पर मंथन कर रहे थे। लेकिन भगवान भोलेनाथ की कृपा से सभी के सहयोग से कार्यक्रम प्रारम्भ होकर सात दिनों तक सफलतापूर्वक चला |

आयोजन में कार्यकर्ताओं, स्थानीय एवं पुलिस प्रशासन, निगम के कर्मचारी एवं भिलाई की जनता का जिक्र करते हुए उन्होंने कार्यक्रम में सभी के बहुमूल्य सहयोग के लिए इनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने भिलाई नगरी को इस्पात नगरी एवं शैक्षणिक केंद्र होने के साथ ही धार्मिक नगरी भी कहकर संबोधित किया। उन्होंने आगे कहा की लघुभारत भिलाई के सभी वर्ग एवं समाज के लोगों ने इसमें अपना अपना सहयोग दिया हैं।

सिख समाज, सिन्धी समाज एवं समाज के लोगों ने भिन्न माध्यमों से अपना सहयोग देकर कार्यक्रम के सफल होने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। भिलाईवासियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा की भिलाई की जनता ने इस कार्यक्रम में समर्पण, सेवा भाव के साथ अपना सहयोग दिया एवं श्रद्धालुओं की सेवा की हैं। भिलाई का चरित्र ही यही हैं भिलाई सबको अपना बना लेता हैं । भिलाई के लोगों में संवेदनशीलता, साहचर्य का भाव हैं। उन्होंने कहा की ये आयोजन किसी संस्था का नहीं बल्कि सम्पूर्ण भिलाई का आयोजन था

जिसे भिलाई की जनता ने अपने सामर्थ्य एवं सेवा भाव से सफल किया। रात के दो-दो बजे तक पंडाल में लोग शिव भजन करते रहते थे इसी दौरान कार्यकर्ता सभी लोगों को नाश्ता, चाय, आम का पन्ना, पुड़ी सब्जी देते रहते थे ऐसा सेवा का भाव ही भिलाई की पहचान हैं। श्रद्धालुओं का ऐसा जनसमुद्र सात दिनों तक आचार्य पंडित प्रदीप मिश्र के प्रवचन सुनने उपस्थित रहा। अंत में उन्होंने इस आयोजन में व्यवस्था में कमी से श्रद्धालुओं एवं आमजन को हुई समस्याओं के लिए खेद व्यक्त करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

सात दिनों तक चली कथा में सम्मिलित हुए लाखों श्रद्धालु
श्रीराम जन्मोत्सव समिति एवं जीवन आनंद फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधन में 25 अप्रैल से 1 मई तक एकान्तेश्वर महादेव की शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया था। सिविक सेंटर स्थित जयंती स्टेडियम में आयोजित सात दिवसीय कथा में विश्वविख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) द्वारा कथा वाचन किया गया। इस अवसर पर दिन प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी।

दुर्ग जिले के साथ ही छत्तीसगढ़ के अन्य जिलो के अतिरिक्त देशभर से श्रद्धालुगण कथा श्रवन करने भिलाई पहुंचे थे। कुछ श्रद्धालुओं ने पंडाल में ही अपना डेरा जमा लिया था यहीं सोते रहते और कथा श्रवण करते थे। कथा में लाखों श्रद्धालुओं की सेवा एवं कथा के सफल आयोजन में इस्पातनगरी के निवासी, सामाजिक संस्था और स्थानीय प्रशासन ने पूरा सहयोग दिया।


scroll to top