नई जिम्मेदारी की आस में है इनफोर्समेंट निदेशालय के पूर्व प्रमुख संजय मिश्रा…CEIB मे नियुक्त किए जाने की संभावना…..

IMG_20230917_215358.jpg

नई दिल्ली 17 सितंबर 2023:- बीते 15 सितंबर को रिटायर हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पूर्व प्रमुख संजय मिश्रा नई जिम्मेदारी की आस में हैं। माना जा रहा है कि संजय मिश्रा को सेंट्रल इकोनॉमिक इंटेलिजेंस ब्यूरो (CEIB) में नियुक्त किए जाने की संभावना है। राजस्व विभाग के तहत CEIB का काम इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), राजस्व गुप्तचर निदेशालय, CBI रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) और दूसरी एजेंसियों के बीच कोऑर्डिनेशन बनाए रखना है।

CEIB आर्थिक और वित्तीय अपराधों की सूचनाएं जमा कर उन पर निगरानी करता है। संजय मिश्रा के यहां आने से उनके अनुभव का लाभ ब्यूरो को मिल सकेगा।

राहुल नवीन बने अंतरिम डायरेक्टर

संजय मिश्रा के रिटायरमेंट के बाद राहुल नवीन को ईडी का अंतरिम डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। बिहार के रहने वाले राहुल 1993 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं। वे ईडी मुख्यालय के मुख्य सतर्कता अधिकारी और विशेष निदेशक हैं। नए निदेशक की औपचारिक नियुक्ति होने तक वे निदेशक की जिम्मेदारी निभाएंगे।


scroll to top