भिलाई नगर 07 जुलाई 2023 :- भिलाई नगर निगम के पूर्व नेताप्रतिपक्ष संजय दानी ने बीएसपी आवास लीज योजना में पंजीयन को लेकर बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन पर लीजधारकों को गुमराह रजिस्ट्री पुराने दरें यानी वर्ष 2001 /2003 में पंजीयन से संबंधित जो दरें जिला पंजीयन कार्यालय ने तय की. थीं, उसी दरों पर लीज डीड का पंजीयन होगा होने की बात कही है।
क्या 4500 आवासों के करने का आरोप लगाया है। लीज़ डीड के पंजीयन करेंगे उन्होंने जारी बयान में कहा है पंजीयन को कि ओए ने लीज डीड की पुरानी दरों के पंजीयन करेंगे क्योंकि आधार पर गणना की जायेगी
श्री दानी ने कहा कि ऑफिसर्स एसोसिएशन श्रमवीरों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास कर रहा है। लीज डीड के दरों को वर्ष 2001 / 2003 में निर्धारित दरों के आधार पर पंजीयन करने के जिला पंजीयक कार्यालय के किसी भी अधिकारी का अधिकृत बयान लिखित रूप से नही आया है। क्या जिला पंजीयन अधिकारी को पंजीयन से संबंधित दरें निर्धारित
करने का अधिकार राज्य सरकार या जिला प्रशासन ने दिया है। इसे भाजपा नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के भिलाई के उन आवासधारकों को सह-संयोजक और नगर निगम बताना पड़ेगा या ये सिर्फ और सिर्फ चुनावी जुमला है। इसका स्पष्टिकरण अत्यंत आवश्यक है। पूर्व नेताप्रतिपक्ष ने ओए और जिला पंजीयन अधिकारी बताएं कि लीज डीड के पंजीयन में जमीन का या आबंटित मलबा का भी 22 वर्ष पूर्व सभी आवसधारकों को जब आवास का आबंटन किया गया था
उस समय रिक्त भूमि नही थी 4500 आवास ( मकान) भी उस स्थान पर थे, तो जमीन व मलबे के पंजीयन की गणना का आधार क्या होगा और कितनी राशि अनुमानित प्रत्येक आवास लीजधारकों को प्रीमियम राशि के तहत देनी पड़ेगी ? लीज पंजीयन की बातें हड़बड़ी में इसलिये की जा रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव में 4500 आवास लीजधारक से संबंधित भिलाई विधानसभा के 20 हजार मतदाताओं को साधा जा सके।