भूतपूर्व सैनिक गौतम सिंह जी ने वाराणसी में ली अंतिम सांस…. मंगलवार 19 सितंबर को होगा उनका अंतिम संस्कार

IMG_20230919_003329.jpg

छपरा बिहार 18 सितंबर 2023 :- बिहार राज्य के छपरा जिले के ग्राम दुर्गावली टोला चकिया पोस्ट बांनसोही बाजार थाना मसरख के प्रतिष्ठित नागरिक भूतपूर्व सैनिक श्री गौतम सिंह जी का 18 सितंबर की रात्रि 9:00 बजे के करीब वाराणसी में निधन हो गया वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे

धार्मिक विचारधारा से ओतप्रोत स्पष्ट वादी गौतम सिंह जी के निधन से उनके गांव और आसपास में शोक का माहौल है लोगों के सामाजिक कार्यों में हमेशा बहुत चढ़कर हिस्सा लेने वाले गौतम सिंह जी का व्यक्तित्व एक स्पष्टवादी विचारधारा से अभी मत थे वह हमेशा लोगों की भलाई के कार्य में बढ़ चढ़कर अग्रिम पंक्ति में खड़े रहने वाले शख्सियत थे कभी किसी की बुराई ना सुना उनके आदत में शुमार था

उनका अंतिम संस्कार मंगलवार 19 सितंबर को संपन्न होगा वे अपने पीछे भारत पूरा परिवार छोड़ गए हैं वे मनीष सिंह, रवि शंकर सिंह के पिता, कैंम्प 01 भिलाई नगर निवासी राकेश कुमार सिंह के ससुर थे, शत-शत नमन ,विनम्र श्रद्धांजलि..


scroll to top