उच्च पेंशन गणना के लिए जारी किया जाए फार्मूला….
00 सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर ने ईपीएफओ से की मांग….
00 ज्वाइंट आप्शन फार्म भरने की तिथि बढ़ाने का किया आग्रह….

IMG_20230421_195700.jpg

भिलाई नगर 21 अप्रैल 2023: सेफी चेयरमेन ने श्री बंछोर ने इपीएफओ से उच्च पेंशन गणना हेतु फार्मूला जारी करने की मांग की।सेफी (स्टील एक्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया) के चेयरमेन श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर ने अधिकारियों, कर्मचारियों, तथा सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की दुविधा को देखते हुए ईपीएफओ से उच्च पेंशन का फार्मूला तथा राशि जमा करने की प्रक्रिया हेतु आवश्यक परिपत्र जारी करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने ज्वाइंट आप्शन फार्म भरने की तदानुसार तिथि को भी बढ़ाने का आग्रह किया है।

इस संदर्भ में श्री बंछोर ने केन्द्रीय पीएफ आयुक्त, श्रीमती नीलम शामी राव, ईपीएफओ हेड आफिस, नई दिल्ली को पत्र लिखकर लोगों के आशंकाओं तथा असंमजस स्थिति से अवगत कराया है। इस संदर्भ में वर्तमान में भी उच्च पेंशन के पात्र कार्मिक इस ज्वाइंट आप्शन फार्म को भरने में असंमजस की स्थिति बनी हुई है। ईपीएफओ द्वारा 20 फरवरी 2023 को जारी परिपत्र क्र.Pension/2022/56259/16541 के बिन्दू क्रमांक 6 के उप क्रमांक (vi) के तहत कार्मिकों को उच्च पेंशन के रूप में कितनी राशि प्राप्त होगी तथा उच्च पेंशन हेतु जमा की जाने वाली राशि की प्रक्रिया के लिए अलग से परिपत्र जारी करने का उल्लेख किया गया था

परंतु यह परिपत्र अब तक जारी नहीं किया गया है। अतः लोगों में इस संदर्भ में भारी भ्रम की स्थिति बनी हुई है। वर्तमान में ईपीएफओ द्वारा सर्वाेच्च न्यायालय के आदेश के अनुरूप ईपीएस-95 पेंशन के तहत उच्च पेंशन प्राप्त करने हेतु उच्च पेंशन की गणना (Calculation) के फार्मूला की विधिवत घोषणा नहीं होने के कारण लोगों में ज्वाइंट आप्शन फार्म भरने हेतु असंमजस की स्थिति बनी हुई है। श्री बंछोर ने अपने पत्र में ईपीएफओ से अनुरोध किया है

कि ईपीएस-95 पेंशन के तहत उच्च पेंशन प्राप्त करने हेतु उच्च पेंशन की गणना (Calculation) के फार्मूला की विधिवत घोषणा की जाए जिससे लोगों को ज्वाइंट आप्शन भरने हेतु निर्णय लेने में आसानी हो। इस पत्र में श्री बंछोर ने उच्च पेंशन का फार्मूला तथा राशि जमा करने की प्रक्रिया हेतु आवश्यक परिपत्र जारी करने का भी अनुरोध करते हुए ज्वाइंट आप्शन फार्म भरने की तदानुसार तिथि को भी बढ़ाने का आग्रह किया है।

उन्होंने ईपीएफओ आयुक्त से निवेदन किया है कि कार्मिकों के शंकाओं का समाधान करते हुए शीघ्रातिशीघ्र दिशानिर्देश जारी किया जाए जिससे अधिक से अधिक लोग उच्च पेंशन का लाभ ले सकें। विदित हो कि सेफी (स्टील एक्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया) को इस्पात मंत्रालय द्वारा विधिवत मान्यता प्राप्त अधिकारियों का संगठन है और सेल, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, मेकॉन, एन.एम.डी.सी. और एन.आई.एस.पी. के लगभग 20000 अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाला शीर्ष राष्ट्रीय संगठन है।


scroll to top