भिलाई नगर 28 जनवरी 2023। इंडियन इंस्टीट्यूशन आफ इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग (“ट्रिपल आई ई”) की भिलाई चेप्टर द्वारा संस्था का 67वां स्थापना दिवस 27 जनवरी को होटल मधुरिशा में बड़े ही उत्साह से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व महाप्रबंधक (कार्मिक) के. पटेल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भिलाई चेप्टर के अध्यक्ष एच. के. देसाई ने की।
इस अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, विविध मनोरंजक खेल एवं रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के इंजीनियर एवं उनके परिवार के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। समारोह के मुख्य अतिथि के. पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इंडस्ट्री हो या जीवन का कार्य क्षेत्र, सब जगह “विन विन” की स्थिति निर्मित होना चाहिए, जिससे सबको आगे बढ़ने के लिए समान अवसर मिले। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया और वरिष्ठ इंजीनियरों को सम्मानित किया
समारोह में इंडियन इंस्टीट्यूशन आफ इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग की भिलाई चेप्टर के उपाध्यक्ष सुशील हरिरमानी, मानसेवी सचिव विवेक गुप्ता, संयुक्त सचिव घनश्याम कुमार देवांगन एवं वी. के. गुप्ता, कोषाध्यक्ष ए. आर. सोनटके, वरिष्ठ इंजीनियर के. के. गुप्ता, वी. के. सिंह, मोहम्मद आरिफ खान, जे. सी. रे, बी. के. सराफ, श्रीमती पोर्षा हरिरमानी, श्रीमती दमयंती, श्रीमती सुमन देवांगन, श्रीमती उमा गुप्ता, नुसरत खान, श्रीमती वंदना सोनटके, श्रीमती काजल हरिरमानी, श्रीमती मनोरमा गुप्ता आदि सहित बड़ी संख्या में इंजीनियर एवं सदस्य गण उपस्थित थे.. कार्यक्रम का संचालन विवेक गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन घनश्याम कुमार देवांगन ने किया