शिवनाथ नदी में वाहन समेत गिरने से चार की मौत एक लापता
00 बोरसी निवासी वाहन मालिक के साथ थे महिला और उसकी तीन बच्चियां
00 देर रात राजनांदगांव के ढाबे से खाना खाकर लौटते समय छोटे पूल से गिरी वाहन…

IMG-20230906-WA0541.jpg


भिलाई नगर 6 सितंबर 2023 / दुर्ग के शिवनाथ नदी में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। नदी के छोटे पूल से बोलेरो पिक अप वाहन गिर गई। एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने आज सुबह सर्चिंग आपरेशन चलाकर वाहन को बाहर निकाला। वाहन से एक पुरुष और महिला सहित दो बच्चियों की लाश मिली है। जबकि एक बच्ची के लापता होने की जानकारी चर्चे में है। वाहन सहित नदी में गिरना हादसा है या खुदकुशी यह तो जांच का विषय है किंतु यह सच्चाई है कि वाहन चालक का महिला और बच्चियों से क्या संबंध था कि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है पहले लोग वाहन चालक की पत्नी और बच्चे समझ रहे थे किंतु वाहन चालक के पिता ने पिता पुत्र का शव का शिनाख्त करते हुए कहा कि महिला और बच्चियों से उसका उनका कोई संबंध नहीं है मृतक की पत्नी और बच्चे घर पर हैं समाचार लिखे जाने तक घटना के 24 घंटे बाद भी एक बच्ची अभी भी लापता है जिसकी सर गर्मी से तलाश की जा रही है

सभी राजनांदगांव के एक ढाबे से खाना खाकर लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। चारों मृतकों की पहचान कर ली गई है।
इस हादसे में फिलहाल चार लोगों के मौत की पुष्टि लाश मिलने के आधार पर हो गई है।

मृतकों में ललित कुमार साहू पिता हरिचंद साहू ( 35 वर्ष ) निवासी बोरसी दुर्ग सहित ग्राम सकरौद गुंडरदेही की रहने वाली तामेश्वरी देशमुख पति गिरीश देशमुख और उसकी दो बेटियां यश लक्ष्मी ( 13 वर्ष ) व कुमुद देशमुख ( 7 वर्ष ) है। जबकि तामेश्वरी देशमुख की एक और बेटी गरिमा देशमुख ( 11 वर्ष ) का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है।

बीते रात साढ़े 12 बजे के आसपास एक वाहन के शिवनाथ नदी पर बने छोटे पूल से गिरने की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को मिली। रात में बारिश होने की वजह से आज सुबह सर्चिंग आपरेशन चलाकर बोलेरो पिक अप वाहन सीजी 07 सी एन 0860 को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।

जानकारी मिलने पर बोरसी निवासी हरिचंद साहू ने मौके पर आकर वाहन में मिले युवक की पहचान अपने पुत्र ललित कुमार साहू के रूप में कर दिया। लेकिन महिला और दो बच्चियों के लाश की शिनाख्त करने में हरिचंद साहू के द्वारा अनभिज्ञता जताने से पुलिस उलझन में पड़ गई।

लेकिन पुलिस ने जब मृतका महिला की फोटो ललित कुमार साहू की पत्नी को दिखाया तो उसने महिला की पहचान गुंडरदेही के नजदीक ग्राम सकरौद की तामेश्वरी देशमुख के रूप में कर दी। पुलिस ने सकरौद से तामेश्वरी के पति गिरीश देशमुख को सामने लाया तो उसने वाहन में मिली महिला व दोनों बच्चियों की लाश को अपनी पत्नी और बेटियों के रूप में कर दी।

गिरीश देशमुख ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी तामेश्वरी देशमुख अपनी तीनों बेटियों यश लक्ष्मी, गरिमा और कुमुद को लेकर मंगलवार दोपहर घूमने जाने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन गरिमा का फिलहाल कोई पता नहीं चल पाया है।


scroll to top